लंदन। कुछ लोग दुनिया में चाहे किसी मुल्क में हों, अपनी हरकतों को नहीं छोड़ते हैं। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी यही हाल है। पाकिस्तान के नागरिकों के खराब व्यवहार के बारे में यूं तो दुनिया के कई देश शिकायत करते हैं मगर इस बार इंग्लैंड के डर्बी स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोपी पाकिस्तानी मूल का एक शख्स है।
उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तोड़फोड़ की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। डर्बी के गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने वाले इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी से पहले इसने गुरुद्वारे में जमकर उत्पात मचाया और खूब तोड़फोड़ की।
A man, who has been identified to be of Pakistani origin, has been arrested by Police in England’s Derby after he vandalised Guru Arjan Dev Gurdwara there today morning. pic.twitter.com/934vYi6p3H
— ANI (@ANI) May 25, 2020
सोमवार सुबह तोड़फोड़ के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुरुद्वारे के एक दरवाजे पर एक नोट चस्पा मिला। अंग्रेजी में लिखा ये नोट कश्मीर को लेकर था जिसमें लिखा था, “कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करो वरना हर जगह इसी तरह के हालात पैदा होंगे।” इस नोट पर एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें आरोपी सफेद कुर्ता पायजामे में दिख रहा है।
आरोपी ने गुरुद्वारे की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इंग्लैंड में इस हेट क्राइम के बाद सिख समुदाय में काफी गुस्सा दिख रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वारदात की निंदा करते हुए ट्वीट किया, “अगर मानवता को जिंदा रखना है तो इस तरह की असहिष्णुता और नफरत खत्म होनी चाहिए। खासकर तब, जब दुनिया एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है।”
Shocking news of vandalism of Guru Arjan Dev Ji Gurudwara in Derby, UK by a man of Pakistani origin, who’s been arrested. Such intolerance & hatred must end if humanity has to survive, especially when the world is in the midst of an unprecedented crisis.https://t.co/3Aghmr5naH
— Capt.Amarinder Singh (@capt_amarinder) May 25, 2020
अकाली नेता और दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया है कि वो इंग्लैंड में अपने समकक्ष के साथ सिखों के खिलाफ हुए इस हेट क्राइम के मुद्दे को उठाएं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड में इस तरह से सिखों के धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है। हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हमले के बाद गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ा दी है और आगे से ऐसी वारदात नहीं होने का भरोसा भी दिया है।