newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

ब्रिटेन के गुरुद्वारे में बवाल मचाने वाला पाकिस्तानी शख्स गिरफ्तार, कश्मीर को लेकर भी लिखा था अनाप-शनाप!

इंग्लैंड के डर्बी स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोपी पाकिस्तानी मूल का एक शख्स है।

लंदन। कुछ लोग दुनिया में चाहे किसी मुल्क में हों, अपनी हरकतों को नहीं छोड़ते हैं। हमारे पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान भी यही हाल है। पाकिस्तान के नागरिकों के खराब व्यवहार के बारे में यूं तो दुनिया के कई देश शिकायत करते हैं मगर इस बार इंग्लैंड के डर्बी स्थित गुरुद्वारे में तोड़फोड़ की घटना सामने आई है। आरोपी पाकिस्तानी मूल का एक शख्स है।

उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। तोड़फोड़ की ये पूरी वारदात सीसीटीवी में कैद हो गई है। डर्बी के गुरु अर्जन देव जी गुरुद्वारे में तोड़फोड़ करने वाले इस शख्स को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है लेकिन गिरफ्तारी से पहले इसने गुरुद्वारे में जमकर उत्पात मचाया और खूब तोड़फोड़ की।

सोमवार सुबह तोड़फोड़ के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंची तो गुरुद्वारे के एक दरवाजे पर एक नोट चस्पा मिला। अंग्रेजी में लिखा ये नोट कश्मीर को लेकर था जिसमें लिखा था, “कश्मीर के लोगों की मदद करने की कोशिश करो वरना हर जगह इसी तरह के हालात पैदा होंगे।” इस नोट पर एक फोन नंबर भी लिखा हुआ था। वारदात की सीसीटीवी फुटेज सामने आई है जिसमें आरोपी सफेद कुर्ता पायजामे में दिख रहा है।

आरोपी ने गुरुद्वारे की खिड़कियों के शीशे तोड़ डाले। इंग्लैंड में इस हेट क्राइम के बाद सिख समुदाय में काफी गुस्सा दिख रहा है। पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने वारदात की निंदा करते हुए ट्वीट किया, “अगर मानवता को जिंदा रखना है तो इस तरह की असहिष्णुता और नफरत खत्म होनी चाहिए। खासकर तब, जब दुनिया एक अभूतपूर्व संकट से जूझ रही है।”

;

अकाली नेता और दिल्ली गुरुद्वारा सिख प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष मनजिंदर सिंह सिरसा ने विदेश मंत्री एस जयशंकर से आग्रह किया है कि वो इंग्लैंड में अपने समकक्ष के साथ सिखों के खिलाफ हुए इस हेट क्राइम के मुद्दे को उठाएं। वैसे ये पहला मौका नहीं है जब इंग्लैंड में इस तरह से सिखों के धार्मिक स्थल को निशाना बनाया गया है। हालांकि स्थानीय पुलिस और प्रशासन ने हमले के बाद  गुरुद्वारे की सुरक्षा बढ़ा दी है और आगे से ऐसी वारदात नहीं होने का भरोसा भी दिया है।