News Room Post

Israel War On Hamas: हमास के खिलाफ जंग रोकने से इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू का इनकार, अहम बैठक में अरब देश ले सकते हैं बड़ा फैसला

israel benjamin netanyahu

यरुशलम। इजरायल के पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने हमास के खिलाफ जारी जंग में किसी तरह की रोक से साफ इनकार कर दिया है। इजरायल के सहयोगी अमेरिका और पश्चिमी देश भी फिलिस्तीनी लोगों की लगातार होती मौत के कारण युद्धविराम के लिए कह रहे हैं। अरब देश भी तुरंत इजरायल से युद्ध रोकने की मांग कर चुके हैं, लेकिन अब पीएम बेंजामिन नेतनयाहू ने साफ कर दिया है कि उनके देश की सेना हमास को पूरी तरह नेस्तनाबूद करने तक जंग जारी रखेगी। इस बीच, इजरायल के रक्षा मंत्रालय ने कहा है कि गाजा के उत्तरी हिस्से और गाजा सिटी को सेना ने पूरी तरह घेर लिया है। इजरायल की सेना जमीन, हवा और समुद्र के रास्ते हमास आतंकियों को मार गिराने में जुटी हैं। उधर, इजरायल पर दबाव बनाने के लिए अरब देशों की बैठक होने जा रही है। जिसमें कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। इस बैठक से पहले ईरान ने अरब देशों से मांग की थी कि वे इजरायल की सेना को आतंकवादी संगठन घोषित करें। हालांकि, इस पर मुहर न लगने की ही उम्मीद दिख रही है।

गाजा में इजरायल की सेना ने बीते दिनों टैंक और बख्तरबंद गाड़ियों के साथ प्रवेश किया था। इसके बाद से गाजा में हमास के तमाम कमांडरों को इजरायल ने मार गिराया है। हमास की सुरंगों को भी लगातार नष्ट करने का काम जारी है। इजरायल ने गाजा के उत्तर में रहने वालों को दक्षिणी हिस्से में जाने के लिए कहा था। इसके तहत अब तक करीब 11 लाख लोग उत्तरी गाजा से चले गए हैं। इजरायल ने आरोप लगाया है कि उत्तरी गाजा में खुद को बचाने के लिए हमास के बचे-खुचे आतंकी लोगों को मानव ढाल की तरह इस्तेमाल कर रहे हैं और उनको दक्षिण की तरफ जाने नहीं दे रहे हैं। इजरायल ने साफ कहा है कि आम फिलिस्तीनियों से उसकी कोई दुश्मनी नहीं है, लेकिन हमास को पूरी तरह खत्म करने तक वो रुकने वाला नहीं है।

हमास के आतंकियों ने 7 अक्टूबर को इजरायल में घुसकर खून की होली खेली थी। 240 लोगों को बंधक भी बना लिया था। इसके बाद इजरायल ने हमास के खिलाफ निर्णायक जंग का एलान किया और गाजा पर तभी से हमले जारी हैं। इजरायल पर हुए आतंकी हमले में 1400 से ज्यादा लोगों की मौत हुई थी और 4500 से ज्यादा घायल हुए थे। वहीं, गाजा में इजरायल की बमबारी और हमले से 12000 के करीब लोगों के मारे जाने और 18000 के घायल होने का दावा वहां के स्वास्थ्य विभाग ने किया है। इजरायल पर आम नागरिकों को मारने का भी आरोप लग रहा है, लेकिन इजरायल ने साफ इनकार किया है कि उसने किसी अस्पताल पर बम गिराया। इजरायल का दावा है कि गाजा से ही हमास आतंकी जो रॉकेट दाग रहे थे, उनमें से 1000 के करीब आम फिलिस्तीनियों की मौत की वजह बने हैं।

Exit mobile version