News Room Post

मॉरिशस के पूर्व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ का निधन, PM मोदी ने जताया दुख

Anerood Jugnauth and modi

नई दिल्ली। मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ (Anerood Jugnauth) का गुरुवार को निधन हो गया। जगन्नाथ ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं अनिरुद्ध जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देर रात को ट्वीट करते हुए दुख जताया है। बता दें कि अनिरुद्ध जगन्नाथ का जन्म 29 मार्च 1930 को मॉरिशस में हुआ था। वे ऐसे राजनीतिज्ञ रहे जो मॉरिशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों पदों पर रहे हैं। वो वर्ष 2003 से 2012 तक देश के राष्ट्रपति थे। इससे पहले भी वो देश के प्रधानमंत्री भी रहे। वे जगन्नथ भारतीय मूल के थे।

पीएम मोदी ने अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, पद्म विभूषण सर अनिरुद्ध जगन्नाथ, एक बड़े नेता और राजनेता, आधुनिक मॉरीशस के वास्तुकार थे। एक गर्वित प्रवासी भारतीय, उन्होंने विशेष द्विपक्षीय संबंध बनाने में मदद की जो उनकी विरासत से लाभान्वित होंगे। उनके परिवार और मॉरीशस के लोगों के प्रति संवेदना। ओम शांति।

विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।

Exit mobile version