नई दिल्ली। मॉरिशस के पूर्व राष्ट्रपति व प्रधानमंत्री अनिरुद्ध जगन्नाथ (Anerood Jugnauth) का गुरुवार को निधन हो गया। जगन्नाथ ने 91 साल की उम्र में आखिरी सांस ली। वहीं अनिरुद्ध जगन्नाथ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने देर रात को ट्वीट करते हुए दुख जताया है। बता दें कि अनिरुद्ध जगन्नाथ का जन्म 29 मार्च 1930 को मॉरिशस में हुआ था। वे ऐसे राजनीतिज्ञ रहे जो मॉरिशस के प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति दोनों पदों पर रहे हैं। वो वर्ष 2003 से 2012 तक देश के राष्ट्रपति थे। इससे पहले भी वो देश के प्रधानमंत्री भी रहे। वे जगन्नथ भारतीय मूल के थे।
पीएम मोदी ने अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक जताते हुए लिखा, पद्म विभूषण सर अनिरुद्ध जगन्नाथ, एक बड़े नेता और राजनेता, आधुनिक मॉरीशस के वास्तुकार थे। एक गर्वित प्रवासी भारतीय, उन्होंने विशेष द्विपक्षीय संबंध बनाने में मदद की जो उनकी विरासत से लाभान्वित होंगे। उनके परिवार और मॉरीशस के लोगों के प्रति संवेदना। ओम शांति।
Padma Vibhushan Sir Anerood Jugnauth, a tall leader & statesman, was the architect of modern Mauritius. A proud Pravasi Bharatiya, he helped forge the special bilateral relationship that will benefit from his legacy. Condolences to his family & the people of Mauritius. Om Shanti. pic.twitter.com/CktEnK4XMn
— Narendra Modi (@narendramodi) June 3, 2021
विदेश मंत्री एस जयशंकर ने भी अनिरुद्ध जगन्नाथ के निधन पर शोक व्यक्त किया है।
Deeply grieved to learn about the passing away of Sir Anerood Jugnauth, former President & Prime Minister of Mauritius. A towering leader and a special friend of India. Still recall his warmth and graciousness the last time I called on him. pic.twitter.com/w6WC4XWjq2
— Dr. S. Jaishankar (@DrSJaishankar) June 3, 2021