News Room Post

PM Modi Talks to Putin: पीएम मोदी ने की रूस के राष्ट्रपति पुतिन से बात, दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच हुई इन मुद्दों पर बातचीत

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से वार्ता हुई है। दोनों राष्ट्राध्यक्षों के बीच मुख्तलिफ मसलों पर विस्तारपूर्वक वार्ता हुई। इसकी जानकारी खुद पीएम मोदी ने अपने ट्विटर हैंडल पर दी है, जिसमें उन्होंने कहा कि, ‘राष्ट्रपति पुतिन से अच्छी बातचीत हुई। हमने अपनी विशेष और विशेषाधिकार प्राप्त रणनीतिक साझेदारी में विभिन्न सकारात्मक विकासों पर चर्चा की और भविष्य की पहल के लिए एक रोडमैप तैयार करने पर सहमति व्यक्त की। हमने ब्रिक्स की रूस की अध्यक्षता सहित विभिन्न क्षेत्रीय और वैश्विक मुद्दों पर भी उपयोगी विचारों का आदान-प्रदान किया।

बता दें कि इससे पहले केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर प्रसाद पांच दिवसीय रूस दौरे पर गए थे, जहां उनकी राष्ट्रपति पुतिन से मुलाकात हुई थी, तो विदेश मंत्री ने उन्हें भारत आने का न्योता दिया था, जिसे उन्होंने सहर्ष स्वीकार भी कर लिया था। वहीं, जयशंकर प्रसाद से बातचीत के दौरान पुतिन ने कहा कि आने वाला दिन चुनाव के लिहाज से भारत के लिए अहम होने जा रहा है। लिहाजा हम दुआ करते हैं कि हमारे मित्र मोदी को चुनाव में जीत मिले। वहीं, पुतिन ने केंद्रीय विदेश मंत्री के आमंत्रण को सहर्ष स्वीकार कर लिया है। ऐसे में देखना होगा कि पुतिन का कब तक भारत में आगमन होता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी, लेकिन आइए उससे पहले जरा ये जान लेते हैं कि भारत और रूस के बीच रिश्ते कैसे हैं?

सोवियत संघ के समय से ही भारत रूस का मित्र रहा है। दिवंगत प्रधानमंत्री पंडित जवाहर लाल नेहरू की वैचारिक समानता की वजह से दोनों देशों के रिश्तों में प्रागढ़ता आई थी, लेकिन जब साल 1971 में जब भारत-पाकिस्तान के बीच युद्ध हुआ था, तब रूस और भारत के बीच मित्रता और ज्यादा प्रगाढ़ हुई थी।

Exit mobile version