नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ब्रूनेई के बाद अब सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में भारतीय पीएम का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर सबसे पहले वहां के गृह एवं कानून मंत्री के. षणमुगम ने मोदी को रिसीव किया। एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी मोदी के स्वागत में खड़े रहे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का एक खास अंदाज दिखाई दिया। स्वागत में बजाए जा रहे महाराष्ट्रियन ढोल को खुद भारतीय पीएम बजाने लगे। मोदी का ढोल बजाते हुए वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) tried his hands at 'dhol' as he received a warm welcome upon arrival at Marina Bay, #Singapore.
(Source: Third Party) pic.twitter.com/hY4WAyELFy
— Press Trust of India (@PTI_News) September 4, 2024
होटल के बाहर मौजूद भारतीय मूल के लोगों में मोदी से मिलने का जबर्दस्त उत्साह देखा गया। पीएम ने भीड़ में मौजूद लोगों का न सिर्फ अभिवादन किया बल्कि पास जाकर कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान भारतीय मूल की एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भी बांधी। मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी खिंचाई और उनसे बातचीत भी की। भारतीय पीएम की इस दरियादिली से सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के लोग गदगद हो गए।
#WATCH | A woman ties rakhi to Prime Minister Narendra Modi as he arrives at a hotel in Singapore. Members of the Indian diaspora welcomed PM Modi on his arrival in Singapore. pic.twitter.com/ZgiUsOxa46
— ANI (@ANI) September 4, 2024
अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान अब भारत के प्रधानमंत्री अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग और राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम से मिलेंगे। मोदी सिंगापुर के बड़े व्यापारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है मोदी सिंगापुर के व्यापारियों को भारत में व्यापार के लिए प्रोत्साहन देंगे। पीएम मोदी सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर भी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं और इस फील्ड से जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पीएम के साथ ही हैं। पीएम मोदी सिंगापुर से कल भारत के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले साल 2018 में सिंगापुर का दौरा किया था।
#WATCH | As he arrives at a hotel in Singapore, Prime Minister Narendra Modi receives a warm welcome from the members of the Indian diaspora. He gives his autograph to one of the members present there. pic.twitter.com/ONGYg3oKdu
— ANI (@ANI) September 4, 2024