newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Warm Welcome To PM Narendra Modi In Singapore : सिंगापुर में पीएम नरेंद्र मोदी का दिखा अलग अंदाज, खूब पसंद किया जा रहा वीडियो

Warm Welcome To PM Narendra Modi In Singapore : भारतीय प्रधानमंत्री का सिंगापुर में बहुत ही जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी मोदी के स्वागत में खड़े रहे। इस दौरान भारतीय मूल की एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भी बांधी।

नई दिल्ली। पीएम नरेंद्र मोदी ब्रूनेई के बाद अब सिंगापुर पहुंच गए हैं। सिंगापुर में भारतीय पीएम का जोरदार तरीके से स्वागत किया गया। सिंगापुर के चांगी एयरपोर्ट पर सबसे पहले वहां के गृह एवं कानून मंत्री के. षणमुगम ने मोदी को रिसीव किया। एयरपोर्ट से लेकर होटल के बाहर तक बड़ी संख्या में भारतीय मूल के लोग भी मोदी के स्वागत में खड़े रहे। इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी का एक खास अंदाज दिखाई दिया। स्वागत में बजाए जा रहे महाराष्ट्रियन ढोल को खुद भारतीय पीएम बजाने लगे। मोदी का ढोल बजाते हुए वीडियो बहुत तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसे बहुत पसंद किया जा रहा है।

होटल के बाहर मौजूद भारतीय मूल के लोगों में मोदी से मिलने का जबर्दस्त उत्साह देखा गया। पीएम ने भीड़ में मौजूद लोगों का न सिर्फ अभिवादन किया बल्कि पास जाकर कुछ लोगों को ऑटोग्राफ भी दिया। इस दौरान भारतीय मूल की एक महिला ने पीएम नरेंद्र मोदी को राखी भी बांधी। मोदी ने लोगों के साथ सेल्फी खिंचाई और उनसे बातचीत भी की। भारतीय पीएम की इस दरियादिली से सिंगापुर में रहने वाले भारतीय मूल के लोग गदगद हो गए।

अपनी सिंगापुर यात्रा के दौरान अब भारत के प्रधानमंत्री अपने समकक्ष लॉरेंस वोंग और राष्ट्रपति थर्मन शानमुगरत्नम से मिलेंगे। मोदी सिंगापुर के बड़े व्यापारियों से भी चर्चा कर सकते हैं। माना जा रहा है मोदी सिंगापुर के व्यापारियों को भारत में व्यापार के लिए प्रोत्साहन देंगे। पीएम मोदी सेमीकंडक्टर निर्माण को लेकर भी सिंगापुर के व्यापारिक नेताओं और इस फील्ड से जुड़े लोगों के साथ बातचीत कर सकते हैं। भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर और राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल भी पीएम के साथ ही हैं। पीएम मोदी सिंगापुर से कल भारत के लिए रवाना होंगे। पीएम मोदी ने इससे पहले साल 2018 में सिंगापुर का दौरा किया था।