News Room Post

PM Narendra Modi Received A Grand Welcome At Saudi Airspace : पीएम नरेंद्र मोदी का जलवा, सऊदी हवाई क्षेत्र में विमान के पहुंचते ही हुआ भव्य स्वागत

PM Narendra Modi Received A Grand Welcome At Saudi Airspace : क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मोदी दो दिन की सऊदी यात्रा पर गए हुए हैं। जैसे ही मोदी का विशेष विमान सऊदी एयरस्पेस में दाखिल हुआ रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने उनके विमान को जेद्दा तक एस्कॉर्ट करते हुए विशेष सुरक्षा प्रदान की।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का डंका पूरी दुनिया में बज रहा है। वो जिस देश में भी जाते हैं वहां उनको स्पेशल सम्मान दिया जाता है। इसी क्रम में सऊदी अरब सरकार ने मोदी के वहां की धरती पर कदम रखने से पहले ही उनके सम्मान में कुछ ऐसा किया कि जिसे सुनकर सभी भारतीयों का सीना गर्व से चौड़ा हो जाएगा। दरअसल मोदी दो दिन की सऊदी यात्रा के लिए आज रवाना हुए हैं। मोदी का विमान जैसे ही सऊदी हवाई क्षेत्र में पहुंचा रॉयल सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों ने प्रधानमंत्री मोदी के विमान को जेद्दा तक एस्कॉर्ट करते हुए विशेष सुरक्षा प्रदान की।

<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>In an extraordinary gesture, Saudi Air Force jets escorted the Prime Minister’s plane through Saudi airspace all the way to Jeddah. <a href=”https://t.co/qLTXro7S3p”>pic.twitter.com/qLTXro7S3p</a></p>&mdash; Amit Malviya (@amitmalviya) <a href=”https://twitter.com/amitmalviya/status/1914597112345714945?ref_src=twsrc%5Etfw”>April 22, 2025</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>

मोदी के विमान को एस्कॉर्ट करते हुए सऊदी एयर फोर्स के एफ-15 लड़ाकू विमानों का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। बीजेपी के आईटी सेल के हेड अमित मालवीय ने भी इस वीडियो को अपने सोशल मीडिया एकाउंट पर शेयर किया है। मोदी को अब तक 22 देशों में अंतरराष्ट्रीय सम्मान से सम्मानित किया जा चुका है। बहुत से ऐसे देश हैं जिन्होंने अपने यहां का सर्वोच्च नागरिक सम्मान पीएम मोदी को दिया है। इससे पहले मोदी श्रीलंका के दौरे पर गए थे। वहां श्रीलंका के राष्ट्रपति अनुरा कुमारा दिसानायके ने मोदी को श्रीलंका का सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘श्रीलंका मित्र विभूषण’ से सम्मानित किया था। मॉरीशस, बारबाडोस, कुवैत, गुयाना, यूएसए, मॉलदीव, रूस, अफगानिस्तान, फिलिस्तीन समेत बहुत से देश मोदी को सम्मानित कर चुके हैं। इससे पहले सऊदी अरब भी मोदी को ऑर्डर ऑफ अब्दुलअजीज अल सऊद पुरस्कार दे चुका है।

बता दें कि क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान के निमंत्रण पर मोदी सऊदी गए हैं। बतौर पीएम यह मोदी का तीसरी सऊदी दौरा है। मोदी का यह दौरा कई मायनों में दोनों देशों के लिए अहम माना जा रहा है। भारत और सऊदी अरब के बीच अंतरिक्ष, ऊर्जा, स्वास्थ्य, विज्ञान और अनुसंधान, संस्कृति और उन्नत प्रौद्योगिकी समेत कई प्रमुख मुद्दों पर समझौता होने और कम से कम छह एमओयू पर साइन होने की उम्मीद है।

 

Exit mobile version