News Room Post

PoK: यूएई के उप प्रधानमंत्री ने मैप में बताया POK को भारत का अभिन्न अंग, बौखलाया पाकिस्तान, कहा- फैक्ट्स पर ध्यान दें

नई दिल्ली। पाकिस्तान हमेशा से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अपना हिस्सा बताता आया है, जबकि वो हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है। इस बात का राग पाकिस्तान हमेशा से संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भी गाता रहा है लेकिन अब तो पाकिस्तान के मित्र देशों ने भी इस मामले में उसका साथ देना छोड़ दिया है। पाकिस्तान के करीबी रहे संयुक्त अरब अमीरात ने पीओके को भारत का अभिन्न अंग माना है और इस बात से पाकिस्तान भी बौखला गया है। तो चलिए इस मामले पर दोनों देशों का क्या कहना है, ये जानते हैं।


यूएई ने पीओके को बताया भारत का अंग

दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत और पीओके को मैप और वीडियो के जरिए भारत का हिस्सा बताया। वीडियो में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत की सीमा में दिखाया गया। सिर्फ पीओके ही नहीं बल्कि इसमें अक्साई चिन का हिस्सा शामिल था।संयुक्त अरब अमीरात का ये रुख देखकर लग रहा है कि अब  इस्लामी देश भी भारत के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले पर पाकिस्तान भी बौखला गया है और उसने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी है।


पाकिस्तान ने किया यूएई पर पलटवार

यूएई के डिप्टी पीएम द्वारा पीओके को भारतीय क्षेत्र दिखाने से पाकिस्तान नाराज है। इस्लामाबाद में साप्ताहिक प्रेस वार्ता में स्पॉक्स ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय साझेदार तथ्यों पर उचित ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिस्से को मैप के जरिए भारत का हिस्सा दिखाना बहुत गलत है। हमें उम्मीद है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय पार्टनर इन फैक्ट्स पर ध्यान देंगे। पाक की तरफ से बंद पड़ी एयरलाइन को लेकर भी बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि फ्लाइट्स को लेकर काम जारी है,चीजें फाइनलाइज होने के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी।

Exit mobile version