नई दिल्ली। पाकिस्तान हमेशा से पाक अधिकृत कश्मीर (पीओके) को अपना हिस्सा बताता आया है, जबकि वो हमेशा से भारत का अभिन्न अंग रहा है। इस बात का राग पाकिस्तान हमेशा से संयुक्त राष्ट्र की बैठकों में भी गाता रहा है लेकिन अब तो पाकिस्तान के मित्र देशों ने भी इस मामले में उसका साथ देना छोड़ दिया है। पाकिस्तान के करीबी रहे संयुक्त अरब अमीरात ने पीओके को भारत का अभिन्न अंग माना है और इस बात से पाकिस्तान भी बौखला गया है। तो चलिए इस मामले पर दोनों देशों का क्या कहना है, ये जानते हैं।
Significant: UAE’s Deputy Prime Minister Saif bin Zayed Al Nahyan shares a video on the India-Middle East-Europe Economic Corridor. Shows the entire Union Territory of J&K as part of India (including Pok). https://t.co/nDAVlIx0tk pic.twitter.com/NvQIPPTqIe
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 14, 2023
यूएई ने पीओके को बताया भारत का अंग
दरअसल संयुक्त अरब अमीरात के उप प्रधानमंत्री सैफ बिन जायद अल नाहयान ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें उन्होंने भारत और पीओके को मैप और वीडियो के जरिए भारत का हिस्सा बताया। वीडियो में पाक अधिकृत कश्मीर को भारत की सीमा में दिखाया गया। सिर्फ पीओके ही नहीं बल्कि इसमें अक्साई चिन का हिस्सा शामिल था।संयुक्त अरब अमीरात का ये रुख देखकर लग रहा है कि अब इस्लामी देश भी भारत के समर्थन में खड़े हो रहे हैं। अब इस मामले पर पाकिस्तान भी बौखला गया है और उसने अपनी नाराजगी जाहिर भी कर दी है।
Pakistan Miffed over UAE Deputy PM showing PoK as Indian territory. In the weekly presser in Islamabad, Spox says, ‘We hope that our international partners will pay due attention to facts’. Transcipt: pic.twitter.com/46izYnGr1p
— Sidhant Sibal (@sidhant) September 14, 2023
पाकिस्तान ने किया यूएई पर पलटवार
यूएई के डिप्टी पीएम द्वारा पीओके को भारतीय क्षेत्र दिखाने से पाकिस्तान नाराज है। इस्लामाबाद में साप्ताहिक प्रेस वार्ता में स्पॉक्स ने कहा कि ‘हमें उम्मीद है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय साझेदार तथ्यों पर उचित ध्यान देंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान के हिस्से को मैप के जरिए भारत का हिस्सा दिखाना बहुत गलत है। हमें उम्मीद है कि हमारे अंतरराष्ट्रीय पार्टनर इन फैक्ट्स पर ध्यान देंगे। पाक की तरफ से बंद पड़ी एयरलाइन को लेकर भी बयान जारी किया गया है। उन्होंने कहा है कि फ्लाइट्स को लेकर काम जारी है,चीजें फाइनलाइज होने के बाद सारी जानकारी सामने आ जाएगी।