News Room Post

Joe Biden In G20 Meet: पीएम मोदी और चीन के बारे में बड़ा एजेंडा लेकर अगले महीने भारत आएंगे जो बाइडेन, जानिए क्या है अमेरिकी राष्ट्रपति का प्लान

joe biden and narendra modi

वॉशिंगटन/नई दिल्ली। अगले महीने यानी सितंबर में जी-20 देशों का शिखर सम्मेलन दिल्ली में होने जा रहा है। जी-20 देशों के शिखर सम्मेलन में अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडेन भी शामिल होंगे। अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार जैक सुलिवान ने मंगलवार को ये जानकारी दी। सुलिवान ने बताया कि राष्ट्रपति जो बाइडेन 7 से 10 दिसंबर तक भारत के दौरे पर आएंगे। वहीं, व्हाइट हाउस की प्रेस सचिव केरेन ज्यां पियरे ने बयान में बताया कि राष्ट्रपति बाइडेन जी-20 के शिखर सम्मेलन में अन्य देशों के नेताओं के साथ यूक्रेन-रूस जंग समेत दुनिया के सामने मौजूदा चुनौतियों से निपटने पर भी चर्चा करेंगे। पियरे ने बताया कि अमेरिकी राष्ट्रपति इस दौरान पीएम नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की सराहना भी करेंगे।

राष्ट्रपति जो बाइडेन जी-20 की शिखर बैठक के दौरान स्वच्छ ऊर्जा, जलवायु परिवर्तन के लिए संयुक्त कोशिश पर भी जोर देंगे। वहीं, अमेरिका के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार के मुताबिक जो बाइडेन अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष (आईएमएफ) और वर्ल्ड बैंक के कामकाज में सुधार पर भी जोर देंगे। ताकि विकासशील देशों को और मदद दी जा सके। जैक सुलिवान ने कहा कि आईएमएफ और वर्ल्ड बैंक को चीन की तरफ से विकासशील देशों को बेल्ट एंड रोड योजना के तहत दी जाने वाली वित्तीय मदद की जगह दूसरे बेहतर विकल्प मुहैया कराने की बहुत जरूरत है। यानी साफ है कि जो बाइडेन जी-20 की शिखर बैठक में चीन के खिलाफ दुनियाभर के देशों को एकजुट करने की भी कोशिश करने वाले हैं। जो बाइडेन की यात्रा से ठीक पहले भारत में अमेरिका के राजदूत एरिक गारसेटी ने भी भारत के प्रति अपने देश की नीति को साफ किया है।

एरिक गारसेटी ने मंगलवार को एक कार्यक्रम में कहा कि जब भारत में बतौर अमेरिकी राजदूत उनकी नियुक्ति हुई, तब राष्ट्रपति जो बाइडेन ने उनसे कहा था कि भारत दुनिया का सबसे महत्वपूर्ण देश है। एरिक गारसेटी ने बताया कि अमेरिका में कुल करदाताओं में से 6 फीसदी भारतीय हैं। गारसेटी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच अभी जो रिश्ते हैं, वैसे इतिहास में कभी नहीं रहे हैं। उन्होंने कहा कि भारत और अमेरिका के रिश्तों को आसमान की ऊंचाई तक पहुंचाने की दोनों देशों के नेतृत्व ने बात कही है।

Exit mobile version