News Room Post

America’s Ultimatum To Russia-Ukraine : महीनों तक नहीं खींच सकते प्रक्रिया, रूस-यूक्रेन शांति समझौते में देरी पर अमेरिका ने दे दिया अल्टीमेटम

America's Ultimatum To Russia-Ukraine : डोनाल्ड ट्रंप सरकार में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पेरिस में यूरोपीय और यूक्रेन के नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन जल्द ही निर्णय नहीं लेते तो अमेरिका इस मामले में अपने हाथ खींच लेगा क्योंकि डोनाल्ड ट्रंप के सामने कई अन्य प्राथमिकताएं भी हैं।

नई दिल्ली। रूस और यूक्रेन के बीच संघर्षविराम की अमेरिका कई बार कोशिश कर चुका है। अब अमेरिका ने रूस-यूक्रेन से स्पष्ट तौर पर कहा है कि अगर दोनों देशों ने जल्द ही शांति समझौते को लेकर फैसला नहीं किया तो वो इस मामले में अपने हाथ खींच लेगा। डोनाल्ड ट्रंप सरकार में विदेश मंत्री मार्को रुबियो ने पेरिस में यूरोपीय और यूक्रेन के नेताओं से मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि रूस और यूक्रेन के बीच सीजफायर की प्रक्रिया को महीनों तक नहीं खींचा जा सकता। उन्होंने कहा कि अगर जल्द ही दोनों देश निर्णय नहीं लेते तो अमेरिका को अपनी अन्य प्राथमिकताओं को देखना होगा।

रायटर्स की खबर के अनुसार मार्को रुबियो ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप रूस और यूक्रेन मुद्दे पर अपना अत्यधिक समय दे चुके हैं। हालांकि यह शांति समझौता जरूरी है लेकिन उनके पास और बहुत से मेंडेटरी काम हैं। बता दें कि अपने चुनावी अभियान के दौरान डोनाल्ड ट्रंप ने कहा था कि उनके राष्ट्रपति बनने के बाद 24 घंटों के भीतर रूस और यूक्रेन युद्ध को समाप्त करा देंगे। उन्होंने इस संबंध में दोनों पक्षों से बात भी की इसके बावजूद संघर्ष विराम नहीं हो सका है।

कुछ समय पहले जब यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोदिमीर जेलेंस्की अमेरिका गए थे तब व्हाइट हाउस में ट्रंप से उनकी बहस हो गई थी। जिसके बाद एक नया विवाद शुरू हो गया था हालांकि बाद में जेलेंस्की के तेवर नरम पड़े और उन्होंने कहा कि उनके देश के लिए अमेरिकी सहायता बहुत जरूरी है। उधर रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से भी अमेरिकी राष्ट्रपति ट्रंप ने बात की थी जिसके बाद उन्होंने सीफफायर पर सहमति जताई थी। हालांकि यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की कई बार पुतिन को निशाने पर लेते हुए यह आरोप लगा चुके हैं कि वो संघर्षविराम नहीं चाहते इसीलिए इस मामले को खींच रहे हैं।

Exit mobile version