कराची। पाकिस्तान के लिए आजकल हालात प्रतिकूल नजर आ रहे हैं। एक तरफ बलूचिस्तान में विद्रोही लगातार पाकिस्तानी सेना के जवानों की जान ले रहे हैं। वहीं, तहरीक-ए-तालिबान यानी टीटीपी भी पाकिस्तानी सेना पर हमले कर रहा है। भारत ने भी हाल ही में ऑपरेशन सिंदूर के तहत पाकिस्तान को सैन्य संघर्ष में बड़ा मजा चखाया है। अब ताजा खबर ये है कि पाकिस्तान के सिंध प्रांत के गृहमंत्री जिया-उल हसन लांजार के घर पर भीड़ ने हमला बोल दिया। जानकारी के मुताबिक पानी के लिए प्रदर्शन कर रहे लोगों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर आगजनी भी की है।
पाकिस्तान: सिंध में उग्र प्रदर्शन के बीच मंत्री का घर जलाया गया.
▪️ सिंध के मोरो में नहरों को लेकर हुए प्रदर्शन में दो प्रदर्शनकारियों की मौत.
▪️ पुलिस के लाठीचार्ज से कई घायल, हालात बेकाबू.
▪️ गुस्साई भीड़ ने सिंध के गृह मंत्री के घर को आग के हवाले किया.
▪️ पूरे इलाके में… pic.twitter.com/utgxMTLjcT
— AajTak (@aajtak) May 21, 2025
सिंध के गृहमंत्री जिया-उल हसन लांजार के घर आगजनी किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो वीडियो सामने आया है, उसमें प्रदर्शनकारियों में से कई खुलेआम फायरिंग करते भी दिख रहे हैं। जानकारी के मुताबिक नहर बनाए जाने का प्रदर्शनकारी विरोध कर रहे थे। इस दौरान कुछ प्रदर्शनकारियों की मौत की खबर आई। इससे अन्य लोग उग्र हो गए। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने सिंध प्रांत के गृहमंत्री जिया-उल हसन लांजार के घर के बाहर फायरिंग शुरू कर दी। जबकि, कुछ ने लांजार के घर को आग के हवाले कर दिया। प्रदर्शनकारी इतने उग्र थे कि स्थानीय पुलिस की हिम्मत भी उनको रोकने की नहीं हुई।
दरअसल, पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार और सिंध प्रांत की सरकार के बीच चोलिस्तान नहर का मुद्दा गर्माया हुआ है। दोनों सरकारों के बीच नहर बड़े विवाद का कारण बन गई है। पाकिस्तान की केंद्रीय सरकार चोलिस्तान रेगिस्तान में सिंचाई की परियोजना लाना चाहती है। वो सिंधु नदी से कई नहरें भी निकालना चाहती है। पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (पीपीपी) और सिंध प्रांत के अन्य राजनीतिक दल इस मसले पर पाकिस्तान की शहबाज शरीफ सरकार का विरोध कर रहे हैं। बीते दिनों भी सिंध से पंजाब प्रांत की ओर जा रही सड़क को प्रदर्शनकारियों ने बंद कर दिया था। उस दौरान भारत और पाकिस्तान में तनाव भी काफी बढ़ा हुआ था। अब सिंध प्रांत के गृहमंत्री के घर आगजनी से साफ है कि सिंध की जनता किसी सूरत में सिंधु नदी का पानी चोलिस्तान नहर के जरिए पाकिस्तान के पंजाब प्रांत तक ले जाने नहीं देना चाहती।