वॉशिंगटन। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं और बयान देते हैं, तो विवादों में घिरते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में वहां के कुछ सांसदों से मुलाकात की। इनमें इलहान उमर भी शामिल थीं। इलहान उमर का हमेशा भारत विरोधी रुख रहा है। ऐसे में राहुल गांधी विवाद में घिर गए हैं। बीजेपी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने इलहान उमर से मुलाकात के कारण राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।
#WATCH | Delhi: On Congress leader and Lok Sabha LoP Rahul Gandhi meeting US Congresswoman Ilhan Omar in the US, Union Minister Piyush Goyal says, “He (Rahul Gandhi) has again and again defamed India in his international visits. It seems as if he goes abroad to criticize Indians… pic.twitter.com/13OPM2af0Z
— ANI (@ANI) September 11, 2024
इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इलहान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात के मसले पर निशाना साधा था। शहजाद पूनावाला ने वो मामले गिनाए, जिनमें इलहान उमर ने भारत विरोधी कदम उठाए थे।
After spewing venom against Sikhs & running down India on foreign soil now Rahul Gandhi meets & engages with anti India Ilhan Omar – 1) Ilhan had introduced anti India resolutions in US Congress 2) She has been against abrogation of Art 370 3) She violated India’s sovereignty &… pic.twitter.com/3YndaPSLa4
— Shehzad Jai Hind (Modi Ka Parivar) (@Shehzad_Ind) September 11, 2024
इलहान उमर अमेरिका के मिनेसोटा से सांसद हैं। मिनेसोटा से अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव जीतने वाली वो पहली अश्वेत भी हैं। इलहान उमर का जन्म सोमालिया में हुआ था। 8 साल की उम्र में वो सोमालिया से अमेरिका आई थीं। कई बार भारत विरोधी एजेंडा और बयानों के कारण इलहान उमर चर्चा में रहीं। उन्होंने कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान का भी खुलकर साथ दिया। पाकिस्तान की फंडिंग पर इलहान उमर ने पीओके का भी दौरा किया था। अमेरिकी कांग्रेस में कई मामलों की सुनवाई के दौरान इलहान उमर ने भारत के खिलाफ अपनी राय रखी थी। भारत सरकार ने इलहान उमर के बयानों पर कई बार अमेरिका से विरोध भी जताया।
राहुल गांधी इस बार अमेरिका के दौरे पर अपने बयानों की वजह से भी निशाने पर रहे हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि भारत में अनुकूल हालात होने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। इसके अलावा राहुल ये कहकर भी सोशल मीडिया पर निशाना बने कि देवता और ईश्वर में अंतर होता है। राहुल गांधी ने चीन की एक तरह से तारीफ की और इसकी वजह से भी उनको बयानों के तीर का सामना करना पड़ा है। अब भारत विरोधी इलहान उमर से उनकी मुलाकात पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी के निशाना साधने के बाद इलहान उमर और राहुल गांधी की मुलाकात पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया रहती है।