newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rahul Gandhi In New Row After Seen With Anti India Ilhan Omar: भारत का विरोध और पाकिस्तान का पक्ष लेने वाली अमेरिकी सांसद इलहान उमर के साथ दिखे राहुल गांधी, बीजेपी ने साधा निशाना

Rahul Gandhi In New Row After Seen With Anti India Ilhan Omar: भारत विरोधी अमेरिकी कांग्रेस की सदस्य इलहान उमर के साथ राहुल गांधी के देखे जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया है। बीजेपी ने इस मसले पर राहुल गांधी को निशाने पर लिया है। जानिए राहुल गांधी से मुलाकात करने वाली इलहान उमर कौन हैं।

वॉशिंगटन। राहुल गांधी जब भी विदेश जाते हैं और बयान देते हैं, तो विवादों में घिरते हैं। इस बार भी ऐसा हुआ है। राहुल गांधी ने मंगलवार को अमेरिका की राजधानी वॉशिंगटन में वहां के कुछ सांसदों से मुलाकात की। इनमें इलहान उमर भी शामिल थीं। इलहान उमर का हमेशा भारत विरोधी रुख रहा है। ऐसे में राहुल गांधी विवाद में घिर गए हैं। बीजेपी के नेता और मोदी सरकार में मंत्री पीयूष गोयल ने इलहान उमर से मुलाकात के कारण राहुल गांधी को निशाने पर लिया है।

इससे पहले बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने भी इलहान उमर से राहुल गांधी की मुलाकात के मसले पर निशाना साधा था। शहजाद पूनावाला ने वो मामले गिनाए, जिनमें इलहान उमर ने भारत विरोधी कदम उठाए थे।

इलहान उमर अमेरिका के मिनेसोटा से सांसद हैं। मिनेसोटा से अमेरिकी कांग्रेस का चुनाव जीतने वाली वो पहली अश्वेत भी हैं। इलहान उमर का जन्म सोमालिया में हुआ था। 8 साल की उम्र में वो सोमालिया से अमेरिका आई थीं। कई बार भारत विरोधी एजेंडा और बयानों के कारण इलहान उमर चर्चा में रहीं। उन्होंने कश्मीर के मसले पर पाकिस्तान का भी खुलकर साथ दिया। पाकिस्तान की फंडिंग पर इलहान उमर ने पीओके का भी दौरा किया था। अमेरिकी कांग्रेस में कई मामलों की सुनवाई के दौरान इलहान उमर ने भारत के खिलाफ अपनी राय रखी थी। भारत सरकार ने इलहान उमर के बयानों पर कई बार अमेरिका से विरोध भी जताया।

राहुल गांधी इस बार अमेरिका के दौरे पर अपने बयानों की वजह से भी निशाने पर रहे हैं। उन्होंने अपने एक बयान में कहा था कि भारत में अनुकूल हालात होने पर आरक्षण खत्म करने के बारे में सोचेंगे। इसके अलावा राहुल ये कहकर भी सोशल मीडिया पर निशाना बने कि देवता और ईश्वर में अंतर होता है। राहुल गांधी ने चीन की एक तरह से तारीफ की और इसकी वजह से भी उनको बयानों के तीर का सामना करना पड़ा है। अब भारत विरोधी इलहान उमर से उनकी मुलाकात पर बीजेपी सवाल खड़े कर रही है। अब सबकी नजर इस पर है कि बीजेपी के निशाना साधने के बाद इलहान उमर और राहुल गांधी की मुलाकात पर कांग्रेस की क्या प्रतिक्रिया रहती है।