नई दिल्ली। जर्मनी के आम चुनाव में दक्षिणपंथी विचारधारा वाली क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की जीत हुई है। निवर्तमान चांसलर ओलाफ शोल्ज ने अपनी हार स्वीकार कर ली है। इसी के साथ फ्रेडरिक मर्ज का जर्मनी का अगला चांसलर होना लगभग तय माना जा रहा है। सीडीयू के नेतृत्व वाले ब्लॉक को 28.5 फीसदी वोट मिले हैं। जर्मनी में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की जीत पर अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी खुश हैं। चुनाव नतीजों पर प्रतिक्रिया देते हुए डोनाल्ड ट्रंप ने दक्षिणपंथी दलों की सराहना की है।
अमेरिकी राष्ट्रपति ने सोशल मीडिया पोस्ट पर लिखा, यह जर्मनी के साथ अमेरिका के लिए भी एक महान दिन है। यूएसए की तरह ही जर्मनी के लोग भी इतने सालों से चले आ रहे बिना किसी सामान्य ज्ञान के एजेंडे से थक गए हैं। ट्रंप ने जर्मनी की दक्षिणपंथी पार्टी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में अभी और भी जीत मिलेंगी। ट्रंप के साथ ही अन्य यूरोपिय नेताओं ने भी क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन को जीत पर बधाई दी। यूके के प्रधानमंत्री कीर स्टार्मर ने सोशल मीडिया एक्स पर पोस्ट में लिखा, ‘यूके और जर्मनी के पहले से ही संबंध मजबूत हैं। इन संबंधों को और गहरा करने, दोनों देशों की संयुक्त सुरक्षा को बढ़ाने और यूके तथा जर्मनी के संयुक्त विकास के लिए मैं जर्मनी की नई सरकार के साथ काम करने के लिए उत्सुक हूं।
वहीं फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों ने भी जर्मनी के होने वाले नए चांसलर फ्रेडरिक मर्ज और उनकी टीम को आम चुनाव में जीत के लिए बधाई दी है। मैक्रों ने कहा कि वह मर्ज के साथ मिलकर जर्मनी और फ्रांस के बीच मजबूत संबंध और संप्रभु यूरोप के लिए मिलकर काम करने करेंगे। ग्रीक के पीएम ने सोशल मीडिया पर लिखा, जर्मनी के आम चुनाव में क्रिश्चियन डेमोक्रेटिक यूनियन की जीत ‘हमारे राजनीतिक परिवार, जर्मनी और यूरोप के लिए एक निर्णायक जीत है।