News Room Post

New British PM: ऋषि सुनक संभालेंगे ब्रिटेन की सत्ता या लिज ट्रस बनेंगी नई पीएम? सोमवार शाम तक हो जाएगा तय

rishi sunak and liz truss

लंदन। ब्रिटेन का नया पीएम कौन होगा? क्या भारतवंशी ऋषि सुनक सत्ता संभालेंगे या विदेश मंत्री लिज ट्रस नई पीएम होंगी? इन सवालों का जवाब कल यानी सोमवार शाम तक मिल जाएगा। तो चलिए आपको प्वॉइंट्स में बताते हैं कि आखिर किसका पलड़ा ब्रिटेन के नए पीएम के तौर पर मजबूत नजर आ रहा है।

-नया पीएम मौजूदा प्रधानमंत्री बोरिस जॉनसन की जगह लेगा।

-शुक्रवार शाम तक नया पीएम चुनने के लिए वोटिंग हुई थी।

-कंजरवेटिव पार्टी के सांसदों का बोरिस जॉनसन ने विश्वास खो दिया था।

-कंजरवेटिव पार्टी में नेता चुनने के लिए 2 चरणों में चुनाव होते हैं।

-हर दौर के बाद कम वोट पाने वाला नेता दौड़ से बाहर हो जाता है।

-ऋषि सुनक और लिज ट्रस के अलावा इस बार दौड़ में जेरेमी हंट, नदीम जहावी, सुएला ब्रेवरमैन, टॉम टुगेंडहट, केमी बेडनोच और पेनी मॉर्डेंट थे।

-ऋषि सुनक और लिज ट्रस के दौड़ में रहने पर पार्टी के सदस्यों ने इनमें से एक को चुनने के लिए वोट दिया। सांसदों की वोटिंग में ऋषि सुनक सबसे आगे थे। पार्टी नेताओं की वोटिंग में लिज ट्रस के आगे रहने की बात कही जा रही है।

-ताजा सर्वे में लिज ट्रस 59 और ऋषि सुनक को 32 फीसदी वोट मिलने का अनुमान जताया गया।

-नए पीएम के चुनाव के बाद बोरिस जॉनसन मंगलवार को सरकारी आवास 10 डाउनिंग स्ट्रीट के बाहर अंतिम बयान देंगे। इसके बाद वो स्कॉटलैंड जाकर महारानी एलिजाबेथ द्वितीय को अपना इस्तीफा सौंपेंगे।

-जॉनसन के इस्तीफे के बाद नया पीएम महारानी से मिलकर सरकार बनाने का दावा करेगा। जिसके बाद शाही रिकॉर्ड में उसका नाम दर्ज होगा।

-नए ब्रिटिश पीएम के कैबिनेट की बैठक बुधवार को होगी। इसके बाद पीएम संसद के निचले सदन हाउस ऑफ कॉमंस जाएंगे।

-लिज ट्रस 47 साल की हैं। उनकी दो बेटियां हैं। ट्रस ने ऑक्सफोर्ड यूनिवर्सिटी से इकोनॉमिक्स, दर्शनशास्त्र और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है।

-ऋषि सुनक 42 साल के हैं। वो मूल रूप से पंजाबी हैं। उनकी भी दो बेटियां हैं। ऋषि सुनक के ससुर इन्फोसिस की स्थापना करने वाले एनआर नारायणमूर्ति हैं। ट्रस की तरह ऋषि ने भी ऑक्सफोर्ड से इकोनॉमिक्स, दर्शनशास्त्र और राजनीति विज्ञान की पढ़ाई की है।

Exit mobile version