News Room Post

चीन : आरएमबी की विनिमय दर के लचीलेपन में मजबूती

नई दिल्ली। चीनी राष्ट्रीय विदेशी मुद्रा के प्रबंध ब्यूरो के प्रवक्ता वांग छ्वनयिंग ने कहा कि 2019 में चीन की मुद्रा आरएमबी की विनिमय दर के लचीलेपन में मजबूती आई है और आम तौर पर स्थिर रही है। चीन में सीमा पार पूंजी का प्रवाह आमतौर पर स्थिर हुआ है और विदेशी मुद्रा के बाजार की सप्लाई और मांग संतुलित होती है।


वांग ने कहा कि हालांकि 2020 में बाहरी वातावरण में अस्थिरता और अनिश्चितता मौजूद रही है, फिर भी चीन के अर्थतंत्र, नीति और बाजार की स्थिति विदेशी मुद्रा के बाजार में स्थिरता बनाने में अहम भूमिका निभाएगी।

अनुमान है कि 2020 में चीन की विदेशी मुद्रा की पूंजी का प्रवाह स्थिर बनाया जाएगा।

Exit mobile version