News Room Post

Kamala Harris: कमला हैरिस के अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ने की अटकलें, डोनाल्ड ट्रंप से जो बाइडेन की बहस के बाद चर्चा

वॉशिंगटन। इस साल अमेरिका में राष्ट्रपति पद के चुनाव हैं। बीते दिनों राष्ट्रपति चुनाव के सिलसिले में डेमोक्रेटिक पार्टी के मौजूदा राष्ट्रपति जो बाइडेन और रिपब्लिक पार्टी के प्रत्याशी और पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच अटलांटा में टीवी पर बहस भी हुई थी। इसी बहस के बाद अब अटकलें लग रही हैं कि जो बाइडेन की जगह उप राष्ट्रपति कमला हैरिस को डेमोक्रेटिक पार्टी राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बना सकती है।

जो बाइडेन ने हालांकि कहा है कि वो ही अमेरिका के राष्ट्रपति पद का चुनाव लड़ेंगे, लेकिन ऐसी खबरें हैं कि डेमोक्रेटिक पार्टी में कमला हैरिस को चुनाव लड़ाने पर चर्चा हो रही है। दरअसल, डोनाल्ड ट्रंप से जब जो बाइडेन ने टीवी पर बहस की थी, तो तमाम बार उनकी जुबान लड़खड़ाई और कई मसलों पर वो ट्रंप को जवाब भी ठीक से नहीं दे सके। इसके अलावा डोनाल्ड ट्रंप से बहस के बाद जो बाइडेन को उनकी पत्नी जिल बाइडेन पकड़कर मंच से उतारती भी दिखी थीं। इसी के बाद जो बाइडेन के स्वास्थ्य और उम्र को लेकर सवाल उठने और तेज हो गए। कमला हैरिस के राष्ट्रपति चुनाव लड़ने की अटकलें इसलिए भी जोर पकड़ रही हैं, क्योंकि उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप पर तीखे हमले किए हैं।

जो बाइडेन ने तो राष्ट्रपति चुनाव लड़ने का एलान कर ही रखा है। वहीं, उनके चुनाव अभियान के प्रभारी केविन मुनोज ने कमला हैरिस को उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया है। केविन मुनोज का कहना है कि कमला हैरिस एक बार फिर उप राष्ट्रपति पद की दावेदार होंगी। जो बाइडेन 82 साल के हैं। वहीं, भारतीय मूल की कमला हैरिस की उम्र 59 साल है। हालांकि, तमाम बार उनके बयानों पर भी सवाल उठ चुके हैं।

Exit mobile version