News Room Post

Pakistan: 400 कैलोरी का आइटम बम है समोसा, पाकिस्तान के एक डॉक्टर ने समोसे को बताया जहरीला, देखें वायरल वीडियो

pak

नई दिल्ली। समोसे एक वर्ल्ड वाइल्ड स्नैक्स है जिसे देश के हर हिस्से में खाया जाता है। बड़े हो या बुजुर्ग समोसा लगभग सभी को पसंद आता है। कई बार सोशल मीडिया पर समोसे को लेकर घमासान हो चुका है क्योंकि कुछ लोग समोसे को अरब देश तो कोई मुगल की देन कहता है। हालांकि समोसे की उत्पत्ति कहां से हुई, ये बहस का मुद्दा नहीं है। सोशल मीडिया एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसमें समोसे को कई बीमारियों का दाता बताया जा रहा है। वायरल वीडियो पाकिस्तान का है तो चलिए पहले वीडियो के बारे में जानते हैं।

वायरल हुआ पाक का वीडियो

वायरल वीडियो में पाकिस्तान का एक डॉक्टर समोसे को सबसे अनहेल्थी चीज बता रहा है। डॉक्टर कह रहा है कि ये है पाकिस्तान का फेवरेट नाश्ता। इसमें 250 से लेकर 400 कैलोरी है और ये गंदे तेल से बना होता है। पाकिस्तान में दादा ने तेल डाला होता है तो पोता समोसे निकाल रहा होता है। इसमें सोडियम होता है कि बीपी की दिक्कत करता है। वीडियो में समोसे और हेल्थ को लेकर काफी कुछ कहा गया है। वीडियो के देखकर साफ कहा जा सकता है कि वाकई समोसा इतना गंदा हो सकता है और इसकी वजह से शरीर में कई रोग भी हो सकते हैं।


 पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी कहा डॉक्टर को शुक्रिया

इस वायरल वीडियो पर पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर वसीम अकरम ने भी रिएक्टर किया था और डॉक्टर को धन्यवाद कहते हुए लिखा – मुझे आशा है कि हम एक राष्ट्र के रूप में समझते हैं कि स्वास्थ्य ही धन है और इस महत्वपूर्ण संदेश के लिए धन्यवाद डॉक्टर। कृपया इसे ध्यान से सुनें। समोसे और हेल्थ से जुड़ा ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। यूजर्स डॉक्टर की बातों को सही मान रहे हैं।

Exit mobile version