News Room Post

हज यात्रा पर आने वाले विदेशियों को ‘नो एंट्री’, सऊदी अरब ने लगाई रोक

रियाद। सऊदी अरब ने अंतर्राष्ट्रीय तीर्थयात्रियों को इस्लामिक तीर्थयात्रा अथवा हज करने से प्रतिबंधित कर दिया है। यह निर्णय उन्होंने कोरोनावायरस पर नियंत्रण पाने के लिए लिया है। राज्य की मीडिया द्वारा सोमवार को किए गए एक घोषणा के अनुसार, वर्तमान में वहां रह रहे लोगों में से बहुत ही सीमित संख्या में हज में हिस्सा ले सकते हैं।

बीबीसी की एक रिपोर्ट के अनुसार, अनुमानित 20 लाख लोग, इस साल गर्मी में मक्का और मदीना आ सकते थे। ऐसी संभावना थी कि हज पूरी तरह रद्द हो सकता है। यह वक्त मुस्लिम धार्मिक कैलेंडर में सबसे महत्वपूर्ण क्षणों में से एक है, लेकिन दुनियाभर के अन्य देशों के सिर्फ वह नागरिक ही इसमें हिस्सा ले सकते हैं, जो पहले से ही सऊदी अरब में रह रहे हैं, सिर्फ उन्हें ही अनुमति दी जाएगी।

अधिकारियों का कहना है कि यह एकमात्र जरिया है, जिससे वे सामाजिक दूरी के लिए योजना बना पाएंगे, जिससे कि लोग सुरक्षित रह पाएंगे। सऊदी अरब में कोविड-19 संक्रमण के 161,005 मामले हैं, जबकि 1,307 लोगों की मौत हो चुकी है।

बता दें कि सऊदी अरब के शाह का परिवार कई पीढ़ि‍यों से मक्‍का में आयोजित होने वाली हज यात्रा का संरक्षक है। सऊदी अरब ने अपनी स्‍थापना के 90 साल के अंदर कभी हज यात्रा को रद्द नहीं किया है।

Exit mobile version