News Room Post

Jaishankar Slams Canada: विदेश मंत्री जयशंकर का कनाडा पर गंभीर आरोप, बोले- भारत के खिलाफ हिंसा करने वालों को वहां राजनीति में मिली हुई है जगह

justin trudeau and s jaishankar

लंदन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर आजकल ब्रिटेन के दौरे पर हैं। जयशंकर ने बुधवार को कनाडा में सरकार चला रहे जस्टिन ट्रूडो का नाम लिए बगैर गंभीर आरोप लगाए। लंदन में जयशंकर ने कहा कि हमें लगता है कि कनाडा में राजनीति ने हिंसक और अतिवादी विचारों को जगह दी है। इस विचार के लोग हिंसक तरीकों से भारत से अलगाववाद की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अतिवादी और हिंसक विचार वाले लोगों को कनाडा की राजनीति में जगह दी गई और उनको अपने विचार जताने की आजादी भी मिली हुई है। विदेश मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी एक जिम्मेदारी के साथ आती है और उस आजादी का दुरुपयोग बर्दाश्त करना गलत होगा। जयशंकर ने ये भी कहा कि कनाडा ने अब तक ये सबूत नहीं दिया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। जयशंकर ने कहा कि भारत ने जांच से इनकार नहीं किया है, लेकिन आरोप लगा रहा कनाडा पहले सबूत तो दे। जयशंकर ने जोर देकर कहा कि निज्जर की हत्या के मामले में अब तक कनाडा ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया है।

विदेश मंत्री जयशंकर ने विदेश से कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस खरीदने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि हम तो दुनिया से धन्यवाद मिलने की अपेक्षा कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि हमने कच्चा तेल खरीदने की एक नीति बनाई। इस नीति के तहत जहां से भी हमें सहूलियत हुई, वहां से हमने खरीदा। हम बड़े देश हैं और हमारी इस खरीद के तरीके से दुनियाभर में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बहुत इजाफा नहीं हुआ। ऐसे में हमारे कदम से पूरी दुनिया को फायदा हुआ और हम इस वजह से ये उम्मीद कर रहे हैं कि धन्यवाद जरूर दिया जाएगा।

पहले भी विदेश मंत्री जयशंकर ने कई बार कहा है कि भारत जहां भी अपना फायदा देखेगा और अपने नागरिकों को सस्ता पेट्रोल-डीजल देने के लिए कदम उठाने की जरूरत होगी, वैसा ही करेगा। जयशंकर ने अपने ताजा बयान से ये भी साफ कर दिया कि भारत अब किसी भी देश के दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है। जयशंकर ने चीन, रूस से रिश्ते, ताइवान और पंथनिरपेक्षता के मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिए तमाम और बातें कहीं। उन्होंने बताया कि आखिर इन मसलों पर भारत किस तरह के विचार रखता है। सुनिए जयशंकर ने अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में क्या कहा।

Exit mobile version