
लंदन। विदेश मंत्री एस. जयशंकर आजकल ब्रिटेन के दौरे पर हैं। जयशंकर ने बुधवार को कनाडा में सरकार चला रहे जस्टिन ट्रूडो का नाम लिए बगैर गंभीर आरोप लगाए। लंदन में जयशंकर ने कहा कि हमें लगता है कि कनाडा में राजनीति ने हिंसक और अतिवादी विचारों को जगह दी है। इस विचार के लोग हिंसक तरीकों से भारत से अलगाववाद की बात करते हैं। उन्होंने कहा कि अतिवादी और हिंसक विचार वाले लोगों को कनाडा की राजनीति में जगह दी गई और उनको अपने विचार जताने की आजादी भी मिली हुई है। विदेश मंत्री ने कहा कि अभिव्यक्ति की आजादी एक जिम्मेदारी के साथ आती है और उस आजादी का दुरुपयोग बर्दाश्त करना गलत होगा। जयशंकर ने ये भी कहा कि कनाडा ने अब तक ये सबूत नहीं दिया है कि खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में भारतीय एजेंटों का हाथ है। जयशंकर ने कहा कि भारत ने जांच से इनकार नहीं किया है, लेकिन आरोप लगा रहा कनाडा पहले सबूत तो दे। जयशंकर ने जोर देकर कहा कि निज्जर की हत्या के मामले में अब तक कनाडा ने भारत को कोई सबूत नहीं दिया है।
#WATCH लंदन, यूके: कनाडा के पीएम जस्टिन ट्रूडो के आरोपों पर भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस जयशंकर ने कहा, “हमने कनाडाई लोगों को बताया है…संदर्भ यह है कि कनाडा में, हमें लगता है कि कनाडाई राजनीति ने हिंसक और अतिवादी राजनीतिक विचारों को जगह दी है जो हिंसक तरीकों सहित भारत से… pic.twitter.com/PdcT7R7cjt
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 15, 2023
विदेश मंत्री जयशंकर ने विदेश से कच्चा तेल और प्राकृतिक गैस खरीदने के बारे में पूछे गए एक सवाल पर कहा कि हम तो दुनिया से धन्यवाद मिलने की अपेक्षा कर रहे हैं। जयशंकर ने कहा कि हमने कच्चा तेल खरीदने की एक नीति बनाई। इस नीति के तहत जहां से भी हमें सहूलियत हुई, वहां से हमने खरीदा। हम बड़े देश हैं और हमारी इस खरीद के तरीके से दुनियाभर में कच्चे तेल और प्राकृतिक गैस की कीमतों में बहुत इजाफा नहीं हुआ। ऐसे में हमारे कदम से पूरी दुनिया को फायदा हुआ और हम इस वजह से ये उम्मीद कर रहे हैं कि धन्यवाद जरूर दिया जाएगा।
#WATCH | London, UK: On oil purchase, External Affairs Minister of India, Dr S Jaishankar says, “When it comes to the purchase of oil…In fact, at least India was a big enough country to command some respect in the markets but there were much smaller countries that didn’t even… pic.twitter.com/wkgBcApPmP
— ANI (@ANI) November 15, 2023
पहले भी विदेश मंत्री जयशंकर ने कई बार कहा है कि भारत जहां भी अपना फायदा देखेगा और अपने नागरिकों को सस्ता पेट्रोल-डीजल देने के लिए कदम उठाने की जरूरत होगी, वैसा ही करेगा। जयशंकर ने अपने ताजा बयान से ये भी साफ कर दिया कि भारत अब किसी भी देश के दबाव के सामने झुकने वाला नहीं है। जयशंकर ने चीन, रूस से रिश्ते, ताइवान और पंथनिरपेक्षता के मुद्दों पर भी सवालों के जवाब दिए तमाम और बातें कहीं। उन्होंने बताया कि आखिर इन मसलों पर भारत किस तरह के विचार रखता है। सुनिए जयशंकर ने अलग-अलग मुद्दों पर पूछे गए सवालों के जवाब में क्या कहा।
#WATCH | London, UK: On India-China relations, External Affairs Minister of India, Dr S Jaishankar says, “…The rise of China is a reality but there is an equal reality that is the rise of India. The rise may be different…quantitatively or qualitatively they may not be… pic.twitter.com/uoTiELpUG5
— ANI (@ANI) November 15, 2023
#WATCH | London, UK: On Taiwan, External Affairs Minister of India, Dr S Jaishankar says, “…We have substantial technology and economic and commercial relations with Taiwan and certainly Taiwan has a reputation when it comes to electronics and of course, more recently with… pic.twitter.com/quoN4F3xgD
— ANI (@ANI) November 16, 2023
“We have learnt the hard way, that people speak of principles, but they are tempered by interest, we have powerful interest to keep our ties with Russia”, says EAM Jaishankar; Points, if India would hv not bought Russian crude, global prices would hv gone up pic.twitter.com/UPTBPxCCVP
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 15, 2023
“For us secularism does not being being non religious, but equal respect to all faiths. But what happened…we got into vote bank politics, a minoritarian pandering, that created backlash..In name of equality, biggest religion had to play itself down” says EAM Jaishankar pic.twitter.com/Rq6VT6sEND
— Sidhant Sibal (@sidhant) November 15, 2023