News Room Post

Pakistan: बायडेन के बयान से लगी शहबाज शरीफ को मिर्ची, कही ये बात, लगाई थी अमेरिकी राष्ट्रपति ने पाकिस्तान को लताड़

Pakistan

नई दिल्ली। ‘जैसी करनी, वैसी भरनी’, हिंदी भाषा की यह कहावत वर्तमान में पाकिस्तान की मौजूदा स्थिति पर बिल्कुल सटीक बैठ रही है। कोई दो मत नहीं यह कहने में पाकिस्तान की बदहाली, बेबसी, लाचारी और उसकी गुरबत अपनी चरम पर पहुंच चुकी है। पहले नवाब, फिर इमरान और अब शहबाज के हाथों में भी सत्ता की कमान आने के बाद भी पाकिस्तान की बदहाली में किसी भी प्रकार का परिवर्तन देखने को नहीं मिल रहा है। आलम यह है कि पाकिस्तान अपनी बदहाली के सारे पैमानों को ध्वस्त कर चुका है। अभी हाल ही में अमेरिकी राष्ट्रपति जो बायडेन ने पाकिस्तान को आईना दिखाते हुए जमकर लताड़ लगाई थी। जो बायडेन ने कहा था कि पाकिस्तान दुनिया का सर्वाधिक खतरनाक देशों में शुमार है, जिसके पास बिना किसी परमाणु समझौते के बाद भी परमाणु हथियार है। यह अपने आप में खतरनाक स्थिति है। लिहजा वैश्विक शांति को ध्यान में रखते हुए इस पर विराम लगाने की आवश्यकता है अन्यथा आगामी दिनों में स्थिति विकराल हो सकती है। बता दें कि पाकिस्तान को अमेरिकी राष्ट्रपति के उपरोक्त बयान से वाकिफ होने के बाद मिर्ची लग गई है, जिस पर अब शहबाज शरीफ की प्रतिक्रिया सामने आई है। आइए, आगे कि रिपोर्ट में हम आपको विस्तार से बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है।

ध्यान रहे कि अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को पाकिस्तानी प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने तथ्यात्मक रूप से त्रुटिपूर्ण बताया है। उन्होंने अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान को भ्रामक बताया। उन्होंने कहा था कि यह बयान सिर्फ और सिर्फ लोगों को गुमराह करने के ध्येय के प्रसारित किया जा रहा है। इसमें किसी भी प्रकार की सत्यता नहीं है। शहबाज के कार्यालय की ओर से बताया गया है कि वर्षों से पाकिस्तान परमाणु का सुरक्षित तरीके से उपयोग करता हुआ आ रहा है। इतना ही नहीं, हमने इसे संचालित करने के ध्येय से एक मजबूत पद्धति विकसित की है। वहीं, पाकिस्तानी विदेश मंत्री बिलावल भट्टो ने भी अमेरिकी राष्ट्रपति के बयान पर हैरानी जताई है।

उन्होंने भी शहबाज के सुर में सुर मिलाते हए कहा कि मैं उनके बयान से हतप्रभ हूं कि आखिर कोई इतनी बड़ी चूक कैसे कर सकता है। बता दें कि बायडन के बयान के बाद पाकिस्तान के कई नेताओं और मंत्रियों को मिर्ची लग गई है, जिसके बाद वे अपना बयान जाहिर कर रहे हैं। अब ऐसी स्थिति में माना जा रहा है कि आगामी दिनों में जो बायडेन की ओर से भी प्रतिक्रिया सामने आ सकती है। बहरहाल, अब अपनी संभावित प्रतिक्रिया में बायडेन किन विषयों को समाहित करते हैं। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version