News Room Post

Shashi Tharoor And Asaduddin Owaisi On Pakistan: शशि थरूर और असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान पर बोला तगड़ा हमला, कहा- आतंकवाद बर्दाश्त नहीं करेंगे…निर्दोषों को मारना मानवता को मारने जैसा

Shashi Tharoor And Asaduddin Owaisi On Pakistan: अमेरिका पहुंचे शशि थरूर ने जहां पाकिस्तान परस्त आतंकवाद पर अमेरिका को उसके यहां हुए दहशतगर्दी के हमले याद दिलाए। वहीं, बहरीन में असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर घेरा। दोनों सांसदों ने साफ कहा कि भारत आतंकवाद को बर्दाश्त नहीं करेगा ओवैसी ने कहा कि आतंकी कुरान की आयतों का गलत उदाहरण देकर भारत में दहशतगर्दी कर रहे हैं।

न्यूयॉर्क/बहरीन। दुनिया के सामने पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारतीय सांसदों और राजनयिकों के दल तमाम देशों का दौरा कर रहे हैं। ऐसा ही एक दल सांसद शशि थरूर के नेतृत्व में अमेरिका पहुंचा है। वहीं, एक और दल बहरीन भी गया है। जिसमें सांसद असदुद्दीन ओवैसी हैं। अमेरिका पहुंचे शशि थरूर ने जहां पाकिस्तान परस्त आतंकवाद पर अमेरिका को उसके यहां हुए दहशतगर्दी के हमले याद दिलाए। वहीं, बहरीन में असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को जमकर घेरा।

न्यूयॉर्क में 9/11 के आतंकी हमलों में मारे गए लोगों की याद में बने स्मारक पर शशि थरूर ने श्रद्धांजलि दी। जिसके बाद उन्होंने कहा कि इस स्मारक पर हम संदेश देने गए थे कि न्यूयॉर्क ने भी 20 साल पहले आतंकी हमला झेला था और हमारा भी यही अनुभव है। शशि थरूर ने साफ कहा कि हमें अमेरिका की तरह दुनिया को ये संकल्प दिखाने की जरूरत है कि ऐसे आतंकी हमलों के खिलाफ हैं और भारत कार्रवाई करेगा। थरूर ने कहा कि पहलगाम में धर्म पूछकर हत्या का मकसद हिंदू-मुस्लिम सौहार्द बिगाड़ना था। उन्होंने कहा कि हमने साफ संदेश दिया है कि आतंकवाद को भारत कभी बर्दाश्त नहीं करेगा। इसका करारा जवाब दिया जाएगा।

वहीं, बहरीन की राजधानी मनामा में प्रबुद्धजनों से बातचीत में असदुद्दीन ओवैसी ने कहा कि आतंकवादी निर्दोषों की हत्या कर उसे सही ठहराने के लिए धर्म का गलत इस्तेमाल करते हैं। ओवैसी ने कहा कि कुरान साफ कहता है कि निर्दोष को मारना पूरी मानवता को मारने जैसा है। उन्होंने कहा कि आतंकी संगठनों ने भारत में निर्दोषों की हत्या को सही ठहराने के लिए कुरान की आयतों का गलत संदर्भ दिया। वहीं, जम्मू-कश्मीर के पूर्व सीएम गुलाम नबी आजाद ने कहा कि हमें हर अंतरराष्ट्रीय मंच और ओआईसी में समर्थन की जरूरत है। गुलाम नबी ने कहा कि हम किसी देश को खत्म नहीं करना चाहते। हम इतना चाहते हैं कि आतंकी ढांचे को पाकिस्तान खत्म करे और दहशतगर्दों पर कार्रवाई हो।

Exit mobile version