News Room Post

इमरान के मंत्री शेख रशीद की भारत को गीदड़भभकी, कहा…

अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के रेलमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid ) एक बार फिर सुर्खियों में है। शेख रशीद ने एक बार फिर से बेहद असंवेदनशील और शर्मनाक बयान दिया है।

sheikh rashid and imran khan

नई दिल्ली। अक्सर अपने विवादित बयानों को लेकर चर्चा में बने रहने वाले पाकिस्तान (Pakistan) के रेलमंत्री शेख रशीद (Sheikh Rashid ) एक बार फिर सुर्खियों में है। शेख रशीद ने एक बार फिर से बेहद असंवेदनशील और शर्मनाक बयान दिया है। इमरान सरकार में रेल मंत्री शेख रशीद ने भारत के खिलाफ परमाणु बम का इस्तेमाल करने की धमकी दी है। शेख रशीद ने कहा है कि पाकिस्तान के पास परमाणु बम हैं जिसकी पहुंच असम तक है। इतना ही नहीं शेख रशीद कहते हैं कि इन परमाणु हमलों में मुसलमानों को कोई नुकसान नहीं होगा। एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू के दौरान शेख रशीद ने ये बातें कही।

रशीद ने कहा कि आज चीन अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा और ब्रिटेन के खिलाफ खड़ा है जबकि अपने नए दोस्तों नेपाल, श्रीलंका, ईरान और रूस के साथ नया ब्लॉक (Block) बना रहा है। रशीद ने कहा कि ऐसे में पाकिस्तान को चीन के साथ खड़ा होना चाहिए। शेख रशीद ने कहा कि अगर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में जंग होती है तो ये खूनी और आखिरी जंग होगी।

शेख रशीद ने कहा कि अगर हिंदुस्तान और पाकिस्तान में जंग होती है तो ये खूनी और आखिरी जंग होगी। पाकिस्तान के रेल मंत्री ने कहा कि हिंदुस्तान ने अगर पाकिस्तान पर हमला किया तो कन्वेन्शन वॉर की कोई गुंजाइश नहीं होगी।  इमरान खान के मंत्री ने कहा कि हमारा हथियार मुसलमानों की जिंदगियों को बचाते हुए असम तक टारगेट कर सकता है।

इससे पहले शेख रशीद ने हाल ही में अयोध्या में हुए राम मंदिर के भूमिपूजन को लेकर भी बयान दिया था। उन्होंने कहा कि भारत अब एक धर्मनिरपेक्ष देश नहीं रहा है, बल्कि एक धर्म का देश बन गया है। उनके इस बयान का भारत ने कड़ा जवाब दिया था। विदेश मंत्रालय ने कहा कि जो देश आतंक फैलाता हो वो इसी तरह धार्मिक उन्माद बढ़ाने जैसे बयान दे सकता है।

Exit mobile version