News Room Post

US Slammed On SM: राहुल गांधी को सजा के मामले में अमेरिका ने अड़ाई टांग, भड़के सोशल मीडिया यूजर्स ने जमकर सुनाई खरी-खोटी

RAHUL GANDHI 56

वॉशिंगटन। अमेरिकी सांसद रो खन्ना ने बीते दिनों राहुल गांधी को मानहानि मामले में हुई 2 साल की सजा और उनकी संसद सदस्यता रद्द होने पर लोकतंत्र की दुहाई देते हुए रोना रोया था। अब अमेरिकी सरकार राहुल गांधी को सजा के मामले में टांग अड़ाकर सोशल मीडिया यूजर्स के गुस्से का शिकार बनी है। अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने इस बारे में मीडिया के सवाल पर कहा कि हम भारतीय अदालत में कांग्रेस नेता राहुल गांधी के मामले पर नजर रखे हुए हैं। वेदांत ने कहा कि भारत में अभिव्यक्ति की आजादी समेत लोकतांत्रिक मूल्यों के प्रति साझा प्रतिबद्धता के लिए अमेरिका हमेशा भारत सरकार के साथ है।

अमेरिका की तरफ से इस मामले में प्रतिक्रिया इसलिए भी अहम हो जाती है, क्योंकि राहुल गांधी ने बीते दिनों अपनी लंदन यात्रा के दौरान अमेरिका और यूरोप के देशों के बारे में कहा था कि ये खुद को लोकतंत्र का पहरेदार बताते हैं। राहुल गांधी का कहना था कि इसके बाद भी अमेरिका और यूरोप के देश चंद आर्थिक फायदों की वजह से भारत में खराब हो रहे लोकतंत्र की हालत पर कभी कुछ नहीं बोलते। राहुल गांधी के इस बयान को सत्तारूढ़ बीजेपी ने तीसरे पक्ष को हस्तक्षेप के लिए उकसाने और भारत को बदनाम करने वाला बताया था। जबकि, राहुल गांधी और कांग्रेस का कहना है कि उन्होंने विदेश में भारत को बदनाम नहीं किया।

बहरहाल, अब अमेरिकी सरकार के प्रवक्ता के बयान से मामला और गरमाता दिख रहा है। भारत सरकार ने अब तक इस पर प्रतिक्रिया तो नहीं दी है, लेकिन सोशल मीडिया यूजर्स भड़के हुए हैं। रवींद्र नाम के यूजर ने लिखा है कि इस मामले से आपका कोई लेना-देना नहीं है। वहीं, आशीष कुमार ने लिखा है कि किसी देश की संप्रभुता पर उंगली उठाने का आपको हक नहीं है। कुकुन मिश्रा ने लिखा है कि जब डोनाल्ड ट्रंप का सोशल मीडिया अकाउंट बंद किया जा रहा था, तब ये बात क्यों नहीं की थी। बीबाराम पटेल ने लिखा कि ये बिना बुलाए आ गए फूफा बनने को। यूजर्स ने और किस तरह अपनी भड़ास निकाली है, उसे आप ऊपर दिए गए ट्वीट के रिप्लाई सेक्शन में देख सकते हैं।

Exit mobile version