News Room Post

Spain PM Pedro Sánchez: कोरोना वायरस से संक्रमित हुए स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज, अब नहीं होंगे G-20 समिट में शामिल

Spain PM Pedro Sánchez

नई दिल्ली। भारत इस बार G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit) की मेजबानी करने जा रहा है ऐसे में इसे लेकर देश की राजधानी दिल्ली को दुल्हन की तरह सजाया गया है। जगह-जगह G-20 शिखर सम्मेलन (G-20 summit updates) को लेकर पोस्टर सजाए गए हैं। सड़कों के किनारे रंग बिरंगे फूल-पौधे लगाए गए हैं। इस शिखर सम्मेलन के लिए कई देशों के दिग्गज भारत आ रहे हैं ऐसे में उनकी सुरक्षा के लिए कई इंतजार किए गए हैं। आज से तीन दिनों के लिए यानी 10 सितंबर तक राजधानी (दिल्ली) के कई इलाकों में सुरक्षा व्यवस्था कड़ी की गई है। हर आने-जाने वाले वाहनों की तलाश की जा रही है।

ये सम्मेलन 9 और 10 सितंबर को दिल्ली में होना है लेकिन इस सम्मेलन में शामिल होने वाले कई दिग्गज नहीं आ रहे हैं। पहले ही चीन, रूस और मैक्सिको के राष्ट्रपति G20 सम्मेलन में शामिल नहीं होने की बात कह चुके हैं। अब इस क्रम में स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज भी शामिल हो गए हैं।


स्पेन के राष्ट्रपति पेड्रो सांचेज कोरोना वायरस से संक्रमित होने के कारण इस G20 सम्मेलन में शामिल नहीं हो पाएंगे। ऐसे में उनकी जगह वाइस प्रेसीडेंट नादिया कैल्विनो सांता मारिया और विदेश मंत्री जोस मैनुअल अल्वरेस भारत पहुंचेंगे।


कौन-कौन होंगे G-20 समिट में शामिल

भारत की राजधानी नई दिल्ली में 9 से 10 सितंबर को होने जा रहे G20 शिखर सम्मेलन के लिए 19 देश और एक यूरोपियन यूनियन को न्योता तो दिया गया है ही साथ ही 9 और देशों को समिट में गेस्ट के तौर पर न्योता भेजा गया है।


अलर्ट मोड पर एयरबेस 

G-20 शिखर सम्मेलन के लिए भारत आ रहे कई देशों के दिग्गजों की सुरक्षा के लिए पुख्ता इंतजाम किए गए हैं। राजधानी के आस-पास के जो एयरपोर्ट हिंडन एयरबेस, अंबाला, सिरसा, बठिंडा डिफेंस एयरबेस हैं उन्हें भी सुरक्षा के मद्देनजर अलर्ट मोड पर रखा गया है। साथ ही फाइटर जेट राफेल, एंटी ड्रोन सिस्टम के अलावा 70 से 80 KM तक की दूरी तक टारगेट को हिट करने वाली मिसाइलों को भी एयरफोर्स द्वारा तैनात किया गया हैं।

Exit mobile version