News Room Post

कोरोनावायरस : महामारी की रोकथाम के लिए चीन में हुआ विशेष सम्मेलन, रोकथाम के बारे में हुई बात

बीजिंग। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने हाल ही में घोषणा की कि नोवेल कोरोना वायरस निमोनिया की महामारी पूरी दुनिया में फैली हुई है। 50 से अधिक देशों और अंतर्राष्ट्रीय संगठनों की नजर में महामारी की रोकथाम के विषय पर विशेष सम्मेलन चीन में आयोजित हुआ। इस सम्मेलन में महामारी की रोकथाम के बारे में कई सवाल किए गए।

चीन ने सम्मेलन में महामारी की रोकथाम के बारे में सवालों के जवाब दिए गए। उपस्थितों को क्यूआर कोड स्कैन करके अंग्रेजी संस्करण की उपचार और रोकथाम योजना, नवीनतम उपलब्धि और रोकथाम के अनुभव से जुड़ी हुई चिकित्सा सामग्री मिली।


अब चीनी राष्ट्रपति शी चिनफिंग ने फ्रांस, जर्मनी, सऊदी अरब, अमेरिका, इंडोनेशिया, कतर, मलेशिया, ब्रिटेन, दक्षिण कोरिया, पाकिस्तान, संयुक्त अरब अमीरात, इथियोपिया, चिली और क्यूबा समेत कई देशों के नेताओं को फोन किया और महामारी पर विजय हासिल करने का सक्रिय संकेत दिया।

शी चिनफिंग ने मानव समुदाय के साझे भविष्य के निर्माण और अंतर्राष्ट्रीय सहयोग को मजबूत करने पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि महामारी की रोकथाम में चीन दुनिया की शक्ति बनेगा और योजना देगा। दुनिया के विभिन्न देश एक साथ मिलकर अवश्य ही महामारी की रोकथाम में विजय हासिल करेंगे।

Exit mobile version