News Room Post

Iran-Israel War: इस्माइल हनिया की हत्या से भड़के ईरान के सु्प्रीम नेता अली खामनेई ने इजरायल पर सीधा हमले का दिया आदेश, पश्चिम एशिया में बड़ा युद्ध छिड़ने की आशंका

Iran-Israel War: अयातुल्लाह खामनेई ने ईरान की सेना से कहा है कि इजरायल पर सीधा हमला करने के दौरान नागरिक ठिकानों को हरसंभव बचाने की कोशिश की जाए। अभी ये तय नहीं है कि ईरान की तरफ से इजरायल पर कितना जोरदार हमला किया जाएगा। हालांकि इससे बड़ा जंग होने के आसार हैं।

तेहरान। पश्चिम एशिया में हालात और बिगड़ सकते हैं। आतंकी संगठन हमास के सुप्रीम कमांडर इस्माइल हनिया की तेहरान में हुई हत्या से ईरान बहुत नाराज है। मीडिया की खबरों के मुताबिक ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह अली खामनेई ने अपने देश की सेना को बदला लेने के लिए इजरायल पर सीधा हमला करने का आदेश दिया है। अगर ईरान ने इजरायल पर हमला किया, तो इससे क्षेत्र में बड़े पैमाने पर युद्ध भड़क सकता है। इस बीच, अमेरिका के विदेश विभाग के प्रवक्ता वेदांत पटेल ने ईरान को आतंकवाद का निर्यातक बताते हुए कहा है कि उसका ट्रैक रिकॉर्ड अपने लोगों को दबाने, पूरे पश्चिम एशिया में अस्थिरता पैदा करने वाली कार्रवाई के लिए फंडिंग और प्रोत्साहन देने का रहा है।

इस्माइल हनिया ने हत्या से पहले अली खामनेई से मुलाकात की थी।

ईरान के सुप्रीम नेता अयातुल्लाह खामनेई की तरफ से इजरायल के प्रतिष्ठानों पर हमलों के आदेश की जानकारी वहां के तीन अफसरों ने मीडिया को दी। इन अफसरों ने कहा कि ईरान को अपनी संप्रभुता को बचाने का अधिकार है। अयातुल्लाह खामनेई ने ईरान की सेना से कहा है कि इजरायल पर सीधा हमला करने के दौरान नागरिक ठिकानों को हरसंभव बचाने की कोशिश की जाए। अभी ये तय नहीं है कि ईरान की तरफ से इजरायल पर कितना जोरदार हमला किया जाएगा। माना जा रहा है कि ईरान की सेना तेल अवीव और हाइफा में इजरायल के सैन्य ठिकानों को निशाना बनाएगी। ईरान कुछ महीने पहले ही इजरायल पर मिसाइलें दाग चुका है। हालांकि, इन हमलों से इजरायल में बड़ा नुकसान नहीं हुआ था।

इस्माइल हनिया की हत्या कराने का शक इजरायल की एजेंसी मोसाद पर है।

ईरान इस वजह से भी ज्यादा भड़का है, क्योंकि हमास प्रमुख इस्माइल हनिया की हत्या उसकी राजधानी तेहरान में की गई। इजरायल ने अब तक इस्माइल हनिया की हत्या की न तो जिम्मेदारी ली है और न ही इस घटना में हाथ होने से इनकार किया है। ईरान का मानना है कि इजरायल की खुफिया एजेंसी मोसाद ने इस्माइल हनिया की हत्या की। इस्माइल हनिया ने ही 7 अक्टूबर 2023 को इजरायल पर भीषण आतंकी हमले कराए थे। जब इजरायल पर हमला हुआ था, तब इस्माइल हनिया कतर की राजधानी दोहा में था और वो अपने घर में जश्न मनाता दिखा था। इसके बाद जब इजरायल ने गाजा में सैन्य कार्रवाई शुरू की, तो उसने इस्माइल हनिया के कई बेटों समेत 60 रिश्तेदारों को मौत के मुंह में पहुंचाया।

Exit mobile version