News Room Post

Australia: ‘बंद करो भजन नहीं तो…’, ऑस्ट्रेलिया में मंदिर के पुजारी को मिली धमकी, जानिए पूरा माजरा

नई दिल्ली। देश से लेकर विदेशों तक में मंदिरों को लगातार निशाना बनाया जा रहा है। रोजाना ऐसी परेशान करने वाली खबरें आती रहती हैं। इसी बीच ताजा मामला ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न से सामने आया है। दरअसल, मेलबर्न के हिंदू मंदिर के पुजारी को एक धार्मिक कार्यक्रम को निरस्त करने की धमकी दी गई है। पुजारी को फोन करके ये धमकी दी गई। फोन करने वाले शख्स ने बाकायदा यहां तक कहा है कि अगर यह कार्यक्रम निरस्त नहीं किया, तो उसे बुरे अंजाम भुगतने होंगे। आइए आगे आपको पूरा माजरा विस्तार से बताते हैं।

दरअसल, मेलबर्न स्थित मंदिर के एक पुजारी ने बताया कि उसे धमकीभरा फोन आया है, जिसमें धमकी देने वाले शख्स ने धार्मिक कार्यक्रम को निरस्त करने की बात कही है और निरस्त नहीं करने पर गंभीर नतीजे भुगतने की भी बात कह डाली है। पुजारी ने ऑस्ट्रेलियाई मीडिया से बातचीत के दौरान कहा कि फोन करने वाला शख्स पंजाबी में बात कर रहा था। जिसमें उसने कहा था कि “त्वानू पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो पंगा हो जाना है मंदिर ते। (तुम्हें पता है वो बंदा कट्टर हिंदू है, वो आया तो विवाद हो जाएगा मंदिर में। इस पर पुजारी ने कहा कि भाई जी ये मां काली का स्थाना है। यहां कोई भी शख्स आकर पूजा अर्चना कर सकता है। यहां तक की गुरु महाराज भी कई मौकों पर यहां आ चुके हैं। आखिर यहां पर कोई क्यों लड़ाई करेगा।

फिलहाल, पुलिस ने पुजारी की तहरीर पर मामले को संज्ञान में लेने के बाद कार्रवाई का सिलसिला शुरू कर दिया है। अब ऐसे में यह पूरा माजरा आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी। लेकिन, उससे पहले आपको बता दें कि पहले भी ऑस्ट्रेलिया के हिंदू मंदिरों को शरारती तत्वों द्वारा निशाना बनाया जा चुका हैं। ऐसी स्थिति में वहां की पुलिस के लिए पुजारी की तहरीर को गंभीरता से लेना जरूरी हो जाता है।

Exit mobile version