News Room Post

Elon Musk: Tesla के CEO एलन मस्क को उनकी खुद की बेटी ने किया शर्मशार, जानिए क्या है वजह…

Elon Musk

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर शख्स की सूची में शिर्ष पर विराजमान टेस्ला (Tesla) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) एक बार फिर से चर्चा का विषय बने हुए हैं। इस बार उनके चर्चा का कारण कोई कॉरपोरेट डील (Corporate Deal) के वजह से नहीं, बल्कि खुद उनकी ट्रांसजेंडर (Transgender) होने के लिए अर्जी लगाने वाली बेटी हैं। दरअसल, एलन मस्क की बेटी ने एक अजीब वजह से कोर्ट के दरवाजे खटखटाएं हैं। उन्होंने कोर्ट में अपना नाम बदलकर विवियन जेना विल्सन रखने, नए जन्म प्रमाण पत्र पर अपनी नई जेंडर आइडेंटिटी दिखाने की अर्जी दी है। इस बारे में एलन मस्क की बेटी का कहना है कि वह अपने बायोलॉजिकल पिता (Biological Father) के साथ नहीं रहती और उनसे कोई रिश्ता भी नहीं रखना चाहती है। मस्क की बेटी का पहला नाम जेवियर अलेक्जेंडर मस्क (Xavier Alexander Musk) है, वह हाल ही में 18 साल की हुई है। उसकी मां का नाम जस्टिन विल्सन है, जिन्होंने साल 2008 में एलन मस्क को तलाक दे दिया था।

अप्रैल में दायर की थी याचिका

एलन मस्क की बेटी जेवियर अलेक्जेंडर मस्क ने एक दो महीने पहले सांता मोनिका में लॉस एंजिल्स काउंटी सुपीरियर कोर्ट में उसके नाम बदलने और लिंग की नई पहचान को दर्शाने वाले नए जन्म प्रमाण पत्र के लिए याचिका दायर की थी। गौरतलब है कि रिपब्लिकल पार्टी के लिए एलन मस्क ने अपना समर्थन घोषित किया था। बता दें कि एलन मस्क का रिपब्लिकन पार्टी को समर्थन देने का मतलब था कि  निर्वाचित प्रितिनिधि देशभर के राज्यों में ट्रांसजेंडर अधिकारों को सीमित करने वाले कानून का समर्थन करते हैं।

अपनी बेटी के इस कदम पर अभी तक एलन मस्क की तरफ से कोई भी आधिकारिका बयान सामने नहीं आया है। फिलहाल अभी तक मस्क की बेटी के ट्रांसजेंडर होने के पीछे की साफ-साफ वजह और अपने पिता को सार्वजनिक रुप से अस्वीकार करने के पीछे का कारण पता नहीं लग पाया है।

Exit mobile version