News Room Post

Imran Khan: सुप्रीम कोर्ट ने इमरान को बेशक दी रिहाई, लेकिन इस मामले में फिर लटकी गिरफ्तारी की तलवार

इस्लामाबाद। पूर्व पाकिस्तानी प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी और फिर रिहाई के सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश को लेकर दुनियाभर में चर्चाएं हैं। लेकिन इस बीच इमरान खान को लेकर एक और बड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, खबर है कि इमरान खान पर फिर गिरफ्तारी की तलवार लटक सकती है। 9 मई को इमरान खान को पाकिस्तानी रेंजर्स ने घसीटते हुए कोर्ट के परिसर से बाहर खींचते हुए, गिरफ्तार किया था। जिसको लेकर खूब बवाल भी मचा। पिछले 3 दिन से लगातार पाकिस्तान में विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। लोगों सड़कों पर हिंसक रूप धारण करके सरकार के खिलाफ खड़े हो गए हैं। हालांकि, इमरान खान को पाकिस्तान के सुप्रीम कोर्ट ने रिहा करने का आदेश दे दिया है, लेकिन शहबाज शरीफ सरकार ने उन्हें फिर गिरफ्तार करने का पूरा प्लान बना लिया है, वहीं देश में गृह युद्ध जैसी परिस्थितियां बनती नजर आ रही है।

जानकारी के लिए आपको बता दें कि पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी अल कादिर ट्रस्ट केस में हुई थी। इस मामले में लेकिन फिर सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें बड़ी राहत दे दी। पीटीआई नेता फवाद चौधरी ने जानकारी दी कि देश के भीतर इमरान खान जैसे ईमानदार नेता के ऊपर दर्जन भर से अधिक केस दर्ज हैं। वहीं खबरों के मुताबिक शाहबाज़ सरकार पूरी तरह से ये प्लांनिग कर चुकी है कि अगर किसी भी तरह से अल कादिरी ट्रस्ट केस में इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी मान लिया जाता है तो उन्हें किसी भी सूरत ए हाल में दूसरे मामले में अरेस्ट किया जाएगा।

वहीं सुप्रीम कोर्ट द्वारा इमरान खान की तत्काल रिहाई को लेकर दिए गए आदेश के बाद पीटीआई के सभी नेताओं ने इसे ऐतिहासिक जीत करार दिया। लेकिन इसके बाद शाहबाज़ सरकार में सूचना मंत्री का पद संभाल रहे नेता ने अपने ही देश के सुप्रीम कोर्ट के फैसले पर सवाल खड़े किए। गौर करने वाली बात ये है कि सुप्रीम कोर्ट ने इमरान खान की गिरफ्तारी को गैरकानूनी बताते हुए उन्हें तत्काल प्रभाव से रिहा करने के के निर्देश दिए। इसके बावजूद भी हंगामा थमने का नाम नहीं ले रहा है।

Exit mobile version