News Room Post

ब्रिटेन में इस हफ्ते शुरू हो जाएगी कोरोनावायरस के इस नए वैक्सीन का ट्रायल

ब्रिटेन। दुनियाभर में कोविड-19 के मरीजों की संख्या का आंकड़ा 81 लाख पार कर चुका है। भारत अब संख्या के मामले में दुनिया में चौथे नंबर पर आ चुका है। उससे ऊपर रूस, ब्राजील और अमेरिका हैं। ऐसे में ब्रिटेन इस हफ्ते एक नए कोरोना वैक्सीन ट्रायल की शुरुआत करेगा।

इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन के साइंटिस्ट्स इस वैक्सीन ट्रायल के तहत देश के 300 लोगों को इम्यून करने की कोशिश करेंगे। इस प्रोजेक्ट में ब्रिटिश सरकार ने तकरीबन 21 मिलियन डॉलर का निवेश किया है।

जानवरों में ट्रायल रहा सफल

ब्रिटिश सरकार द्वारा जारी की गई एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि इंपीरियल कॉलेज ऑफ लंदन की इस वैक्सीन का ट्रायल अब तक सिर्फ जानवरों में किया गया है। जानवरों में इसके नतीजे बेहद सकारात्मक आए हैं। इस वैक्सीन प्रोजेक्ट को लीड कर रहे साइंटिस्ट रॉबिन शैटॉक के मुताबिक-लंबे समय में अगर दुनिया को कोरोना से बचाना है तो वैक्सीन की बेहद आवश्यकता है। वैक्सीन आने के बाद ही जिंदगी सुचारू रूप से चल पाएगी।

गौरतलब है कि दुनियाभर में बड़ी संख्या में साइंटिस्ट्स कह चुके हैं कि कोरोना का एक मात्र इलाज वैक्सीन है। इसके बिना महामारी को पूरी तरह रोक पाना लगभग नामुमकिन है।

Exit mobile version