News Room Post

ट्रंप ने तूफान ‘फे’ के चलते न्यू हैम्पशायर की रैली स्थगित की

Donald Trump

वाशिंगटन। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को न्यू हैम्पशायर के लिए निर्धारित एक चुनाव अभियान रैली को स्थगित कर दिया। इसके पीछे व्हाइट हाउस ने उष्णकटिबंधीय तूफान ‘फे’ का हवाला दिया। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के अनुसार, व्हाइट हाउस के प्रेस सचिव कायले मैकनी ने शुक्रवार को कहा कि अभियान रैली में 1 या 2 सप्ताह की देरी होगी।

कोरोनावायरस महामारी के बीच यह ट्रंप की दूसरी अभियान रैली होगी। इससे पहले 20 जून को ट्रंप ने तुलसा में रैली की थी, जिसमें करीब 6,200 लोग थे।शहर के स्वास्थ्य विभाग ने बुधवार को कहा कि ओक्लाहोमा के इस दूसरे सबसे बड़े शहर तुलसा में नए कोरोनावायरस मामलों में खासी वृद्धि हो रही है।

वहीं स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उष्णकटिबंधीय तूफान फे यूएस ईस्ट कोस्ट में खासा सक्रिय है और यहां भूस्खलन की आशंका है।

Exit mobile version