News Room Post

तुर्की से दोस्ती नहीं आई इमरान के काम, 51 पाकिस्तानी नागरिकों को दिखाया बाहर का रास्ता

Imran Khan Trukey President
नई दिल्ली। पाकिस्तान जिसे अपना दोस्त देश मानता है, उसी दोस्त देश ने पाकिस्तान के 51 नागिरकों को अपने देश से बाहर निकाल फेंका है। बता दें कि इमरान खान के दोस्त देश तुर्की ने पाकिस्तान के 51 नागरिकों को अवैध रूप से तुर्की में रहने के आरोप में अपने देश में बाहर निकाल दिया है। ये खबर इसलिए भी ज्यादा चर्चा में है क्योंकि अक्सर तुर्की ने पाकिस्तान का साथ दिया है।
Turkey Deport Pakistan Citizen

इस खबर को लेकर एक पाकिस्तानी न्यूज चैनल का कहना है कि, तुर्की ने अवैध रूप से अपने देश में रह रहे 51 पाकिस्तानी नागरिकों को वापस पाकिस्तान भेज दिया है। ये सभी लोग अवैध रूप से तुर्की में रह रहे थे। खबर के मुताबिक, अवैध रूप से रह रहे पाकिस्तानियों को तुर्की की फ़्लाइट के ज़रिए इस्लामाबाद वापस भेज गया जो संघीय राजधानी में रह रहे थे।

टीवी चैनल की रिपोर्ट के अनुसार तुर्की की संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग एंड स्मगलिंग सेल (एफआईए) को 33 लोग सौंपे हैं जो पाकिस्तानी हैं। यह पहली बार नहीं है जब तुर्की ने पाकिस्तानी नागरिकों को देश से निकालो हो, बल्कि पहले भी वह ऐसा कर चुका है।

इतना ही नहीं इसी साल तुर्की ने फरवरी में 110 पाकिस्तानी नागरिकों को विशेष विमान से पाकिस्तान वापस भेज दिया था। इसके अलावा पाकिस्तान और तुर्की की दोस्ती का अंदाजा आप इस बात से लगा सकते हैं कि कई पाकिस्तानी नागरिक अभी भी तुर्की की जेलों में बंद हैं। इसके पहले पाकिस्तान से तुर्की जाने वालों को लेकर तुर्की की जांच एजेंसी ने पाया था कि पाकिस्तानी नागरिक बड़ी संख्या में हर साल समुद्र और सड़क मार्ग से वहां घुसने की कोशिश करते हैं। कई बार तो मुश्किल हालत और रास्ते होने की वजह से कई पाकिस्तानियों की रास्ते में ही मौत हो चुकी है।

वहीं तुर्की और भारत के रिश्ते की बात करें तो अक्सर तुर्की ने भारत के खिलाफ पाकिस्तान का साथ ही दिया है। तुर्की कश्मीर मुद्दे पर पाकिस्तान का हमेशा से साथ देता आ रहा है। कुछ समय पहले ही खबर आई थी कि पाकिस्तान के बाद तुर्की ‘भारत-विरोधी गतिविधियों’ का दूसरा सबसे बड़ा केंद्र बनकर उभरा है। कश्मीर के तमाम कट्टर वादी संगठनों को तुर्की से फंड मिल रहा है। तुर्की इस कोशिश में जुटा हुआ है कि भारत के मुस्लिमों को भड़काया जाए।

Exit mobile version