News Room Post

Donald Trump: Twitter पर ट्रंप की हुई वापसी तो सोशल मीडिया पर लोगों ने ऐसे दिए रिएक्शन, मीम्स की आई बाढ़

Donald Trump: ललित शुक्ला नाम के यूजर ने रणवीर सिंह की हिट मूवी बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी पर ट्रंप की फोटो लगाकर उनका स्वागत किया और लिखा, ''विश्व के बड़े-बड़े मंचो पर खुलेआम "रेडिकल इस्लामिक टेररिज्म" कहने वाले डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी की बधाई।''

नई दिल्ली। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) की सोशल मीडिया प्लेटफार्म ट्विटर पर एक बार फिर से वापसी हो गई है। करीब 22 महीने के बाद उनका ट्विटर अकाउंट रिस्टोर हुआ है। पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप के ट्विटर अकाउंट के रिस्टोर होते ही फॉलोअर की संख्या तेजी से बढ़ रही है। आपको बता दें कि एलन मस्क के ट्विटर खरीदने के बाद से ही खबरें थी कि ट्रंप के ट्विटर पर वापसी हो सकती है। जिस पर आज पूरी तरह से मुहार लग गई और आखिरकार अमेरिकी के पूर्व राष्ट्रपति ट्रंप का ट्विटर अकाउंट बहाल हो गया है। बता दें कि उनका अकाउंट राष्ट्रपति चुनाव के बाद वॉशिंगटन में अमेरिकी संसद यानी कैपिटल में हुई हिंसा के बाद ट्विटर ने हमेशा के लिए बंद कर दिया था। वहीं ट्विटर पर ट्रंप की वापसी के सोशल मीडिया पर लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही है।

बीते दिनों मस्क ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक पोल किया था। इस पोल में 1.5 करोड़ से ज्यादा लोगों ने भाग लिया। जिसमें अधिकांश लोग ट्रंप के समर्थन में दिखे। इस पोल में जहां 51.8 प्रतिशत लोगों ने ट्रंप की ट्विटर पर वापसी करने को सही बताया है। वहीं 48 प्रतिशत ने उनके अकाउंट वापस लाने के विरोध में अपना मत दिया। इस पोल के बाद ट्विटर के CEO मस्क ने ट्रंप का अकाउंट को फिर से बहाल कर दिया।

 

उधर ट्रंप का ट्विटर में फिर से वापसी करने पर सोशल मीडिया यूजर्स के रिएक्शन सामने आ रहे है। लोग जमकर इस पर कमेंट कर रहे हैं। साथ ही मीम्स भी शेयर कर रहे है। ललित शुक्ला नाम के यूजर ने रणवीर सिंह की हिट मूवी बाजीराव मस्तानी के गाने मल्हारी पर ट्रंप की फोटो लगाकर उनका स्वागत किया और लिखा, ”विश्व के बड़े-बड़े मंचो पर खुलेआम “रेडिकल इस्लामिक टेररिज्म” कहने वाले डोनाल्ड ट्रंप की ट्विटर पर वापसी की बधाई।”

एक यूजर ने मजाकिया अंदाज में लिखा, मोदीजी ने एलन मस्क को एक फोन करके डोनाल्ड ट्रंप के ट्विटर हैन्डल चालू करवाया।

वहीं ज्यादातर यूजर्स ट्रंप के ट्विटर पर वापसी पर खुशी जता रहे है, जबकि कुछ यूजर्स नाखुश दिखाई दे रहे है।

Exit mobile version