News Room Post

इमरान खान को UAE ने दिया झटका, पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानें रद्द

Imran Khan

नई दिल्ली। पाकिस्तान की आर्थिक हालत कैसी है, ये बात पूरी दुनिया जानती है, ऐसे में कोरोना संकट के बीच पाकिस्तान को एक और झटका लगा है। बता दें कि कोरोना संक्रमण से बचाव को लेकर इमरान खान सरकार द्वारा दिखाई गई लापरवाही के चलते संयुक्त अरब अमीरात के जनरल सिविल एविएशन अथॉरिटी(GCAA) ने पाकिस्तान से आने वाली सभी उड़ानों को निलंबित करने की घोषणा की है।

संयुक्त अरब अमीरात ऐसा इसलिए खुद को सुरक्षित रखने के लिए किया है, क्योंकि पाकिस्तान कोरोना के फैलाव को लेकर उतनी सावधानी नहीं बरत रहा है जितनी जरूरी है। अब जबतक पाकिस्तान जांच की सुचारू व्यवस्था नहीं कर लेता तबतक UAE उड़ानों को निलंबित रखेगा। इनमें ट्रांजिट उड़ानें भी शामिल हैं।

इस मामले में UAE ने पाक से साफ कह दिया है कि ये उड़ानें तब तक शुरू नहीं की जाएंगी जब तक पाकिस्तान संयुक्त अरब अमीरात के रूट में आने वाले सभी पैसेंजरों के लिए कोविड-19 की जांच की व्यवस्था नहीं कर लेता है। गौरतलब है कि लोगों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए यूएई ने ये कदम उठाया है।

इसको लेकर UAE की तरफ से कहा गया है कि यह कदम एहतियातन उठाया गया क़दम है ताकि लोगों की सेहत से खिलवाड़ न हो सके। GCAA ने कहा है कि इस फ़ैसले से प्रभावित होने वाले सभी यात्री अपने-अपने एयरलाइंस को सूचित करें और अपनी यात्रा की तारीख़ स्थगित करवा लें। UAE प्रशासन के मुताबिक पाकिस्तान लगातार सुरक्षा नियमों और निर्देशों का उल्लंघन कर रहा है जिनकी संक्रमण की गंभीरता को देखते हुए अनदेखी नहीं की जा सकती है। पाकिस्तान को ये तय करना होगा कि उसे उड़ानें जारी रखनी है तो कोविड टेस्ट अनिवार्य करना होगा। बता दें कि पाकिस्तान लगातार टेस्ट किट, PPE और दस्ताने जैसी चीजों की भारी कमी से जूझ रहा है।

इस कदम के बाद से एक बार फिर साफ हो गया है कि पाकिस्तान खुद के नागरिकों के साथ इस कोरोना काल में लापरवाही तो बरत ही रहा है लेकिन साथ ही गैर-जिम्मेदार भी है। वहीं पाकिस्तान में कोरोना के मामलों की बात करें तो पाकिस्तान में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के 4,072 नए मामले सामने आने के बाद देश में संक्रमण के मामले बढ़कर 2,00,000 के पार हो गए हैं। वहीं, इस दौरान 83 और लोगों की जान जाने से मरने वालों की संख्या बढ़कर 4,118 हो गई है।

राष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवा मंत्रालय के अनुसार 2,02,955 मामलों में से सिंध में सबसे अधिक 78,267 मामले सामने आए हैं। पंजाब में 74,202 , खैबर पख्तूनख्वा में 25,380, इस्लामाबाद में 12,395, बलूचिस्तान मे 10,261, गिलगित-बाल्तिस्तान में 1,423 और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में 1,027 मामले सामने आए हैं।

Exit mobile version