News Room Post

Liz Truss Resigns: ब्रिटेन की राजनीति में शुरू होने वाली है बड़ी उथल-पुथल, PM लिज ट्रस ने दिया अपने पद से इस्तीफा

Liz Truss Resigns

नई दिल्ली। ब्रिटेन की राजनीति में आने वाले कुछ दिन उथल-पुथल भरे रहने वाले हैं, जिसकी शरुआत आज विधिवत रूप से ब्रिटेन की प्रधानमंत्री लिज ट्रस ने अपने इस्तीफे से कर दी है। बता दें कि उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। पिछले कुछ दिनों से पार्टी में बगावत का सिलसिला जारी था। कुछ दिनों पहले ही दो मंत्रियों ने भी इस्तीफा थमाया था। हालांकि, जब तक अगले प्रधानमंत्री पद पर किसी का विधिवत रूप से चयन नहीं हो जाता है, तब तक लिज ट्रस इस पद पर काबिज रहेंगी। बता दें कि लिज ट्रस मात्र 6 सप्ताह तक प्रधानमंत्री पद पर काबिज रहीं। इसके अलावा अपने पद से इस्तीफा देने के बाद उन्होंने मीडिया से मुखातिब होने के क्रम में कहा कि उन्हें इस बात का मलाल रहेगा कि वे उन कामों को नहीं कर पाईं जिनके लिए कंजरवेटिव पार्टी की तरफ से उनका चयन किया गया था।

मीडिया में आई  खबरों की मानें तो लिज ट्रस के पद ग्रहण करने के कुछ दिनों बाद ही अर्थव्यवस्था की स्थिति डांवाडोल हो गई। हालात बेहद ही दुरूह हो गए। अर्थव्यवस्था विकास के पैमाने पर फिसड्डी साबित हो रही रही थी, जिसकी वजह से उन्हें विरोधी दलों के कहर का शिकार होना पड़ रहा था और राजनीतिक उथल-पुथल का सिलसिला भी शुरू हो चुका था। और आखिर में बात यहां तक पहुंच गई कि आज लिज ट्रस को अपने पद से इस्तीफा देना पड़ गया।

बहरहाल, अब ब्रिटेन के मौजूदा हालातों को ध्यान में रखते हुए यह देखना दिलचस्प रहेगा कि देश का अगला प्रधानमंत्री कौन बनता है। फिलहाल ऐसे किसी भी विशेष नाम को लेकर चर्चाओं का बाजार गुलजार नहीं  है, जिस पर अंतिम मुहर लगाई जा सकें।

Exit mobile version