News Room Post

US Election 2020 LIVE: जीत के करीब पहुंचे जो बाइडेन, प्रतिद्वंदी को रोकने कोर्ट गए ट्रंप

Joe biden Donald Trump

नई दिल्ली। अमेरिकी राष्‍ट्रपति चुनाव (US Presidential Election) में डेमोक्रेटिक पार्टी के उम्मीदवार जो बाइडेन (Joe Biden) बड़ी जीत की तरफ बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। बाइडेन के पास अब तक 264 इलेक्‍टोरल वोट्स आ चुके हैं जबकि रिपब्लिकन पार्टी के राष्‍ट्रपति डोनाल्‍ड ट्रंप (Donald Trump) को 214 वोट ही हासिल हो सके हैं। बाइडेन को अब बस 6 इलेक्‍टोरल वोट की जरूरत है और वह 270 के आंकड़ें को छूते ही अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति हो सकते हैं। हालांकि अभी तक पेंसिलवेनिया जैसे बड़े बैटलग्राउंड स्‍टेट के नतीजे नहीं आए हैं। यहां पर ट्रंप लीड कर रहे हैं। वहीं वर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अपने प्रतिद्वंदी को रोकने के लिए कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।

अमेरिकी मीडिया के मुताबिक अभी तक पांच राज्‍यों में काउंटिंग पूरी नहीं हो सकती है। पेंसिलवेनिया और छोटे लेकिन अहम राज्‍य नवादा से आने वाले नतीजें ट्रंप के लिए जीत का रास्‍ता खोल सकते हैं। ट्रंप जो अपने दूसरे कार्यकाल की तरफ देख रहे हैं, उन्‍हें 23 राज्‍यों जिसमें फ्लोरिडा और टेक्‍सास भी शामिल हैं, वहां पर जीत मिली है। इसके अलावा इंडियाना, केंटुकी, मिसौरी और ओहायो में भी वह जीत चुके हैं। ट्रंप ने साल 2016 में इन राज्‍यों में जीत हासिल की थी।

अपडेट-

तमिलनाडु के तुलासेंतिरापुरम में डेमोक्रेट्स की ओर से उपराष्ट्रपति पद की उम्मीदवार कमला हैरिस का पुश्तैनी गांव है। यहां उन्हें बधाई देने के लिए पोस्टर लगाए गए हैं। बता दें कि अभी जो बाइडेन और कमला हैरिस की जोड़ी ही चुनावों में आगे चल रही है।

राष्ट्रपति चुनाव में अब डेमोक्रेट उम्मीदवार जो बाइडेन अपनी जीत को लेकर काफी आश्वस्त दिखाई दे रहे हैं। जो बाइडेन ने अपने नए ट्वीट में कहा, “प्रक्रिया और एक-दूसरे पर विश्वास बनाए रखें। एक साथ, हम इसे जीतेंगे।’

Exit mobile version