News Room Post

US Navy Plane Crash: अलबामा में नेवी का प्लेन हुआ क्रैश, 2 पायलटों की मौत

वाशिंगटन। अमेरिकी नौसेना (US Navy) का एक विमान अलबामा राज्य में दुर्घटनाग्रस्त (Navy Plane Crash) हो गया, जिससे उसमें सवार दो पायलटों (Two Pilots Killed) की मौत हो गई। नौसेना के अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अलबामा स्थित डब्ल्यूकेआरजी-टीवी ने एक न्यूज रिपोर्ट में कहा कि यूएस नेवी टी-6 बी टेक्सन 2 ट्रेनर विमान दुर्घटना शुक्रवार शाम को फॉली शहर के पास हुई।

दुर्घटना की पुष्टि करते हुए, अमेरिकी नेवल एयरफोर्स ने ट्वीट कर कहा, ”एक अमेरिकी नौसेना टी -6 बी टेक्सन 2 विमान आज शाम लगभग 5 बजे फॉली, अलबामा में दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना में एयरक्रू नहीं बच सकें।”

आगे कहा गया, “हमने पुष्टि की है कि इस दुर्घटना के परिणामस्वरूप कोई भी नागरिक घायल नहीं हुआ है। नौसेना के कर्मचारी घटनास्थल पर हैं और स्थानीय अधिकारियों के साथ सहयोग कर रहे हैं ताकि क्षेत्र की सुरक्षा और स्थानीय समुदाय की सुरक्षा सुनिश्चित की जा सके।”

मृतक पायलटों का नाम अभी नहीं हुआ जारी

इस हादसे में विमान में सवार क्रू सदस्यों की दुर्घटना में मौत हो गई है। मृतक पायलटों का नाम अभी जारी नहीं किया गया है। बता दें कि यह हादसा एक आवासीय क्षेत्र के नजदीक हुआ है। इस दुर्घटना के कारणों का अभी पता नहीं चल पाया है।

Exit mobile version