News Room Post

US President at 75th UNGA debate : चीन पर फिर बरसे ट्रंप, कोरोना संक्रमण के लिए ठहराया जिम्मेदार

Trump and china jinping

नई दिल्ली। सयुक्त राष्ट्र (United Nations) की 75वीं वर्षगांठ पर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने चीन (China) को एक बार फिर जमकर लताड़ लगाई है। ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के लिए संयुक्त राष्ट्र और चीन को जिम्मेदार ठहराए। उन्होंने यूएन के मंच से विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) पर भी निशाना साधा। राष्ट्रपति ट्रंप ने कहा कि इस संस्थान पर चीन का पूरा नियंत्रण है। इसलिए डब्लूएचओ ने झूठ कहा कि कोरोनावायरस के मानव निर्मित होने के सबूत नहीं हैं। ट्रंप ने अपने भाषण के दौरान कोरोनावायरस को चीनी वायरस कहकर संबोधित किया। उन्होंने कहा कि द्वितीय विश्वयुद्ध के अंत और संयुक्त राष्ट्र की स्थापना के 75 साल बाद हम एक बार फिर महान वैश्विक संघर्ष कर रहे हैं। हमने अदृश्य दुश्मन चीनी वायरस के खिलाफ भयंकर युद्ध छेड़ दिया है। इस वायरस ने दुनिया के 188 देशों में अनगिनत लोगों को मारा है।

उन्होंने आगे कहा कि हमने द्वितीय विश्व युद्ध के बाद से कोरोनावायरस के खिलाफ सबसे आक्रामक शुरुआत की। हमने तेजी से वेंटिलेटर की रिकॉर्ड आपूर्ति की। इसकी अधिकता होने पर वेंटिलेटर्स को हमने अपने मित्र देशों को भी दिया।

डोनाल्ड ट्रंप ने कोरोनावायरस को लेकर सीधे तौर पर चीन पर हमला बोला। उन्होंने कहा कि हमें निश्चित तौर पर उस राष्ट्र को जिम्मेदार ठहराना चाहिए जिसने इस वायरस को पूरी दुनिया में फैलाया है। वायरस के शुरुआती दिनों में चीन ने अपने देश में घरेलू उड़ानों को बंद कर दिया जबकि अंतरराष्ट्रीय उड़ानों को जारी रखा। इससे पूरी दुनिया में संक्रमण फैल गया।

Exit mobile version