News Room Post

पीएम मोदी की तारीफ करते-करते देखिए क्या कह गए डोनाल्ड ट्रंप

PM Modi And Donald Trump

नई दिल्ली। एक तरफ जहां अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (US President Donald Trump) ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को लेकर चीन (China) को खरी खोटी सुनाई है। वहीं दूसरी ओर उन्होंने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) की तरीफ में जमकर कसीदे पढ़े। ट्रंप ने कहा है कि मोदी मेरे मित्र हैं और वह महान नेता हैं। मीडिया से बातचीत में ट्रंप ने कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मेरे दोस्त हैं और वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं। यह आसान नहीं है लेकिन वह बेहतरीन कार्य कर रहे हैं।’

ट्रंप ने कहा, ‘प्राइम मिनिस्टर मोदी मेरे दोस्त हैं और वह काफी अच्छा काम कर रहे हैं। यह आसान नहीं है लेकिन वे बहुत बढ़िया काम कर रहे हैं। आपको एक अच्छा नेता मिला है।’ ट्रंप ने कहा कि भारत-चीन विवाद सुलझाने में अमेरिका मदद करने के लिए तैयार है। उन्होंने कहा, ‘हम चीन और भारत के संबंध में सुधार लाने के लिए मदद करने को तैयार हैं।’ ट्रंप ने परिवार के साथ भारत दौरे का जिक्र किया और उस दौरे को बेहतरीन बताया है।

इस दौरान राष्‍ट्रपति ट्रंप ने ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम की यादें भी ताजा की। उन्‍होंने कहा कि वह शानदार घटना थी। बता दें कि 21 सितंबर, 2019 को अमेरिका के ह्यूस्टन में ‘हाउडी मोदी’ कार्यक्रम में दोनों नेताओं की मुलाकात हुई थी।

वहीं कोरोना महामारी के लिए एक बार फिर डोनाल्ड ट्रंप ने चीन को जिम्मेदार ठहराया। उन्होंने कहा कि इस समय रूस से भी अधिक चीन की चर्चा होनी चाहिए, क्योंकि वह जो काम कर रहा है, वह कहीं ज्यादा खराब है।ट्रंप ने कहा कि चीन के एक वायरस ने दुनिया भर के 188 देशों में तबाही मचा रखी है। दुनिया भर ने इसे देखा है।

ट्रंप ने उनके परिवार के भारत के प्रति प्रेम का संकेत देते हुए कहा कि उनकी तरह ही उनकी बेटी इवांका, बेटा डोनाल्ड ट्रंप जूनियर और उनकी मित्र किम्बर्ली गिलफॉय भारत के बारे में बहुत सोचते हैं। ट्रंप ने व्हाइट हाउस में संवाददाताओं से कहा, ‘‘मैं भारत को जानता हूं और जिन युवाओं (किम्बर्ली, डोनाल्ड ट्रम्प जूनियर और इवांका) का आपने जिक्र किया, उन्हें समझता हूं। वे बहुत अच्छे युवा हैं और मुझे पता है कि मेरी तरह ही भारत के साथ उनका संबंध बहुत अच्छा है।”

एक रिपोर्टर ने ट्रंप से पूछा कि क्या उनके बड़े बेटे और बेटी इवांका इस साल चुनाव के लिहाज से प्रमुख राज्यों में उनके लिए भारतीय-अमेरिकी समुदाय के बीच प्रचार करेंगे तो उन्होंने कहा, “वे शानदार युवा हैं। और मुझे पता है कि उनका भारत से रिश्ता बहुत अच्छा है और ऐसा ही मेरा भी है और प्रधानमंत्री मोदी मेरे एक मित्र हैं और उन्होंने बहुत अच्छा काम किया है। कुछ भी आसान नहीं, कुछ भी आसान नहीं है, लेकिन वह बहुत अच्छा काम कर रहे हैं।”

उन्होंने आगे कहा कि फरवरी में भारत दौरे के दौरान हमने देखा कि भारत के लोग गर्मजोशी से भरपूर होते हैं, वे अविश्वसनीय हैं। भारत एक अविश्वसनीय, शानदार देश है और उसके पास एक शानदार नेता और शानदार शख्सियत है।

Exit mobile version