News Room Post

US President Election: अमेरिका में वोटों की गिनती पर ट्रंप ने उठाए सवाल, कहा- जहां जीत रहे थे, पीछे कैसे हो गए

donald trump

नई दिल्ली। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में रिपब्लिकन पार्टी के राष्ट्रपति उम्मीदवार डोनाल्ड ट्रंप ने वोटों की गिनती पर सवाल उठाए दिए हैं। ट्रंप का कहना है कि आखिर जिस जगह पर हमारी जीत हो रही थी, वहां अब पीछे कैसे हो गए। ट्रंप ने वोटों की गिनती को लेकर गड़बड़ी की आशंका जताई है। डोनाल्ड ट्रंप ने दावा किया है कि कई सीटें ऐसी हैं जहां कल हम जीत रहे थे, वहां अचानक पीछे कैसे हो गए। एक ट्वीट में ट्रंप ने कहा कि, बीती रात कई राज्यों में मैं आगे चल रहा था। फिर सरप्राइज बैलट की गिनती होने में डेमोक्रेट्स धीरे-धीरे गायब होने लगे। काफी अजीब है। मतदान सर्वेक्षकों ऐतिहासिक रूप से गलत निकले। आपको बता दें कि अमेरिका में आज दोबारा वोटों की गिनती शुरू हुई है। मतगणना शुरू होने के बाद राष्ट्रपति ट्रंप ने ये ट्वीट किया।

इसके बाद डोनाल्ड ट्रंप ने इसके बाद एक और ट्वीट किया। उन्होंने कहा कि वै कैसे मेल बैलेट को गिनते हैं, ये अपने प्रतिशत और विध्वंसक क्षमता में काफी भायनक हैं।

बता दें कि अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के लिए डाले गए वोटों की गिनती जारी है। कई राज्यों के रुझान और नतीजे भी आ गए हैं। डेमोक्रेट्स के उम्मीदवार जो बाइडेन और राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप में कांटे की टक्कर चल रही है। काउंटिंग के बीच ही दोनों उम्मीदवारों ने अपनी-अपनी जीत का दावा भी किया। डोनाल्ड ट्रंप ने कुछ राज्यों में फ्रॉड होने का आरोप लगाया।

Exit mobile version