News Room Post

कोरोना : अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर देगा अमेरिका

नई दिल्ली। कोरोनावायरस से निपटने के लिए अमेरिका अंतरराष्ट्रीय समुदाय को 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देगा। अमेरिका के विदेश मंत्री माइक पोम्पियो ने ये घोषणा की।

जिसमें अमेरिकी विदेश मंत्री पोम्पियो ने कहा, “कोविड-19 महामारी के दौर में एक राष्ट्र के रूप में हम इस वायरस से निपटने के लिए एकजुट हुए हैं। इसके तहत हमने अंतरराष्ट्रीय समुदाय को इस महामारी से निपटने के लिए 11 अरब डॉलर से अधिक की आर्थिक मदद देने की प्रतिबद्धता जताई है। अमेरिका आज 19.4 करोड़ डॉलर की अतिरिक्त सहायता देने की घोषणा कर रहा है।”

उन्होंने आगे कहा कि 18 करोड़ डॉलर का उपयोग वेंटिलेटर खरीदने में किया जायेगा जबकि 1.4 करोड़ डॉलर की राशि से इस महामारी के कारण विश्व भर में बुरी तरह प्रभावित शरणार्थियों और प्रवासियों की मदद की जायेगी।

वहीं भारत कोरोना संक्रमण के मामले में इटली से भी आगे निकल गया है। शुक्रवार को संक्रमितों का आंकड़ा 2.35 लाख के पार पहुंच गया। इसके साथ ही भारत संक्रमितों के मामले में इटली को पछाड़ कर दुनिया भर में छठे स्थान पर पहुंच गया है।

Exit mobile version