News Room Post

Vandalism On BAPS Swaminarayan Temple: न्यूयॉर्क के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को बनाया गया निशाना, भारत सरकार और हिंदू समुदाय ने सख्त एक्शन की मांग की

न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी की 22 सितंबर 2024 के दौरे से पहले अमेरिका में अब न्यूयॉर्क के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। मेलविले स्थित स्वामीनारायण मंदिर के बाहर साइन बोर्ड पर काले रंग का स्प्रे कर अपशब्द लिखे गए। न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने इसकी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में ऐसा किया जाना अस्वीकार्य है। वहीं, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कहा है कि उत्तरी अमेरिका में कई हिंदू मंदिरों में ऐसी घटनाएं हुई हैं। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कहा है कि मंदिर के बारे में अपशब्द कहे जाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वे नफरत से मुक्त होकर इंसानियत की तरफ बढ़ेंगे।

भारतीय वाणिज्य दूतावास बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले में न्यूयॉर्क के कानून प्रवर्तन अफसरों से संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक मंदिर के खिलाफ अपशब्द लिखने वालों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदुओं और भारतीय संस्थानों को धमकी भरा वीडियो भी जारी किया था। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क की घटना को अमेरिका के कैलिफोर्निया और कनाडा के मंदिरों में पहले हुई तोड़फोड़ जैसा ही बताया है। फाउंडेशन ने मांग की है कि अमेरिका के न्याय विभाग और होमलैंड सिक्यूरिटी को मंदिर के खिलाफ अपशब्द लिखने की जांच करनी चाहिए।

हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि 22 सितंबर को नासाउ काउंटी में भारतीय समुदाय की बड़ी सभा होनी है। ऐसे में उन लोगों की कायरता को समझना मुश्किल है, जिन्होंने निर्वाचित नेता (पीएम नरेंद्र मोदी) के खिलाफ घृणा दर्शाने के लिए हिंदू मंदिर पर हमला किया। बता दें कि मोदी को नासाउ काउंटी की जनसभा को संबोधित करना है। इससे पहले भी अमेरिका और पड़ोसी देश कनाडा में खालिस्तानी तत्वों ने कई हिंदू मंदिरों पर हमले किए थे और वहां दीवारों पर अपशब्द लिखे थे। एक जगह तो महात्मा गांधी की मूर्ति में भी तोड़फोड़ की गई थी।

Exit mobile version