न्यूयॉर्क। पीएम नरेंद्र मोदी की 22 सितंबर 2024 के दौरे से पहले अमेरिका में अब न्यूयॉर्क के बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर को निशाना बनाया गया है। मेलविले स्थित स्वामीनारायण मंदिर के बाहर साइन बोर्ड पर काले रंग का स्प्रे कर अपशब्द लिखे गए। न्यूयॉर्क में भारत के वाणिज्य दूतावास ने इसकी निंदा करते हुए आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। वाणिज्य दूतावास ने सोशल मीडिया पर लिखा कि बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर में ऐसा किया जाना अस्वीकार्य है। वहीं, बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कहा है कि उत्तरी अमेरिका में कई हिंदू मंदिरों में ऐसी घटनाएं हुई हैं। बीएपीएस स्वामीनारायण संस्था ने कहा है कि मंदिर के बारे में अपशब्द कहे जाने वालों के लिए प्रार्थना करते हैं कि वे नफरत से मुक्त होकर इंसानियत की तरफ बढ़ेंगे।
The vandalism of the BAPS Swaminarayan Temple in Melville, New York, is unacceptable ; The Consulate @IndiainNewYork is in touch with the community and has raised the matter with U.S. law enforcement authorities for prompt action against the perpetrators of this heinous act.…
— India in New York (@IndiainNewYork) September 16, 2024
भारतीय वाणिज्य दूतावास बीएपीएस स्वामीनारायण मंदिर के लिए अपशब्द कहे जाने के मामले में न्यूयॉर्क के कानून प्रवर्तन अफसरों से संपर्क में है। जानकारी के मुताबिक मंदिर के खिलाफ अपशब्द लिखने वालों की पुलिस तलाश कर रही है। वहीं, हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि खालिस्तानी आतंकी गुरपतवंत सिंह पन्नू ने हिंदुओं और भारतीय संस्थानों को धमकी भरा वीडियो भी जारी किया था। हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने न्यूयॉर्क की घटना को अमेरिका के कैलिफोर्निया और कनाडा के मंदिरों में पहले हुई तोड़फोड़ जैसा ही बताया है। फाउंडेशन ने मांग की है कि अमेरिका के न्याय विभाग और होमलैंड सिक्यूरिटी को मंदिर के खिलाफ अपशब्द लिखने की जांच करनी चाहिए।
हिंदू अमेरिकन फाउंडेशन ने कहा है कि 22 सितंबर को नासाउ काउंटी में भारतीय समुदाय की बड़ी सभा होनी है। ऐसे में उन लोगों की कायरता को समझना मुश्किल है, जिन्होंने निर्वाचित नेता (पीएम नरेंद्र मोदी) के खिलाफ घृणा दर्शाने के लिए हिंदू मंदिर पर हमला किया। बता दें कि मोदी को नासाउ काउंटी की जनसभा को संबोधित करना है। इससे पहले भी अमेरिका और पड़ोसी देश कनाडा में खालिस्तानी तत्वों ने कई हिंदू मंदिरों पर हमले किए थे और वहां दीवारों पर अपशब्द लिखे थे। एक जगह तो महात्मा गांधी की मूर्ति में भी तोड़फोड़ की गई थी।
Pleased to see @RepTomSuozzi and @RepLaLota coming in person to the BAPS temple in Melville, NY in the wake of the most recent anti-Hindu hate attack there. This act of solidarity at a critical time is of critical importance. https://t.co/dZrg1CIMaS
— Hindu American Foundation (@HinduAmerican) September 16, 2024