News Room Post

पाकिस्तानी ड्राइवर से सऊदी अरब की अमीर महिला ने की शादी तो उड़ा इमरान खान का मजाक, ये रही वजह

नई दिल्ली। सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसको लेकर दावा किया जा रहा है कि सऊदी अरब की अमीर महिला व्यापारी ने अपने ही ड्राइवर से शादी कर ली है। ड्राइवर को लेकर कहा जा रहा है कि वो पाकिस्तानी है। इस वीडियो को लेकर लोग अब पाकिस्तान के प्रधानमंत्री इमरान खान पर निशाने साध रहे हैं। हालांकि इस वीडियो को लेकर लोग सच्चा प्यार की कहानी बता रहे हैं लेकिन वहीं दूसरी तरफ इस वीडियो को लेकर यह भी कहा जा रहा है कि ये वीडियो असल में किसी अरब शादी का है और इसे गलत मेसेज के साथ इसे सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है। वहीं, जब इसका सच सामने आया तो लोगों ने पाक प्रधानमंत्री इमरान खान पर तंज कसना शुरू कर दिया। बता दें कि महिला सऊदी की सबसे अमीर व्यापारी साहू बिंत अब्दुल्लाह अल महबूब है। मक्का और मदीना के अलावा । साहू बिंत की फ्रांस और दूसरे देशों में होटलों समेत कई संपत्तियां हैं। महिला की कुल संपत्ति 8 अरब डॉलर की बताई जा रही है।

कई अलग-अलग दावे

बता दें कि वायरल हो रहे वीडियो में महिला जिस शख्स से सगाई करती दिख रही हैं, वह पाकिस्तानी मूल से है और उनका ड्राइवर बताया जा रहा है। फिलहाल हम इस वीडियो की पुष्टि नहीं करते हैं। फिलहाल कई साइट्स पर इस वीडियो को लेकर यह भी दावा किया जा रहा है यह वीडियो में दिखाई दे रहे दोनों लोग अरब से हैं। व्यक्ति पाकिस्तान का नहीं है। और उसमें दिख रही महिला सऊदी की अमीर व्यापारी नहीं है।

आखिर इसमें इमरान खान का मजाक क्यों उड़ रहा?

अब सवाल खड़ा होता है कि आखिर इस वीडियो को लेकर इमरान खान क्यों लोगों के निशाने पर आ गए हैं। आखिर सोशल मीडिया पर इमरान खान का मजाक क्यों उड़ाया जा रहा है। दरअसल, पाक पीएम इमरान की एक पुरानी तस्वीर भी शेयर की जा रही है जिसमें वह सऊदी प्रिंस के लिए गाड़ी चलाते दिख रहे हैं। इसपर कुछ लोग कह रहे हैं कि साहू बिंत से शादी करने वाले की किस्मत इमरान खान से ज्यादा अच्छी थी जबकि इमरान ड्राइवर बनने के बाद भी पाक को सऊदी का अरबों डॉलर का कर्ज चुकाना पड़ रहा है।

देखिए लोगों ने किस तरह के रिप्लाई किए इस ट्वीट पर…

गौरतलब है कि सऊदी अरब ने आर्थिक सहायता पैकेज के जरिए पाकिस्तान को 3 साल के लिए 6.2 बिलियन डॉलर का लोन दिया था जिसमें, 3 बिलियन डॉलर की नकद सहायता शामिल थी, जबकि बाकी के पैसों के बराबर में सऊदी पाकिस्तान को तेल और गैस की सप्लाई करता। लेकिन, पाकिस्तानी विदेश मंत्री के भड़काऊ बयानों से सऊदी अरब इस कदर आहत हुआ कि उसने 2021 में खत्म होने वाले इस पैकेज को 2020 में ही बंद कर दिया। अब पाकिस्तान से कर्ज चुकाने को भी कह दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने चीन की मदद से यह कर्ज चुकाना शुरू किया है।

Exit mobile version