News Room Post

Tulsi Gabbard On Bangladesh : तुलसी गबार्ड ने भारत में ऐसा क्या कह दिया जो बांग्लादेश को लग गया बुरा?

Tulsi Gabbard On Bangladesh : बांग्लादेश सरकार ने तुलसी गबार्ड की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके आरोपों का कोई आधार नहीं है। बांग्लादेश का कहना है कि तुलसी गबार्ड के इस प्रकार के बयान से बांग्लादेश की छवि को नुकसान पहुंचा है।

नई दिल्ली। अमेरिका की राष्ट्रीय खुफिया विभाग की निदेशक तुलसी गबार्ड अपने तीन दिन के भारत दौरे पर हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और भारत के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोभाल से तुलसी गबार्ड की मुलाकात हुई। इस दौरान एक इंटरव्यू में गबार्ड ने बांग्लादेश को लेकर कुछ ऐसा कह दिया कि वहां की अंतरिम सरकार को उनकी बात पसंद नहीं आई। दरअसल तुलसी गबार्ड ने बांग्लादेश में हाल ही में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हुए हमलों पर चिंता जताई।

तुलसी गबार्ड ने कहा कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने इस मुद्दे पर बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुखिया मोहम्मद यूनुस से बातचीत की है। उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों पर हमले अमेरिका के लिए भी चिंता का विषय है। दूसरी तरफ बांग्लादेश सरकार ने तुलसी गबार्ड की इस बात पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि उनके आरोपों का कोई आधार नहीं है। बांग्लादेश का कहना है कि तुलसी गबार्ड के इस प्रकार के बयान से बांग्लादेश की छवि को नुकसान पहुंचा है। अंतरिम सरकार के प्रमुख के कार्यालय के अनुसार नेताओं को सबसे संवेदनशील मुद्दों पर अपने बयानों को वास्तविक ज्ञान के साथ बोलना चाहिए।

आपको बता दें कि बांग्लादेश में शेख हसीना सरकार के तख्तापलट के बाद से अब तक हालात सुधरे नहीं हैं। जब से शेख हसीना को सत्ता से बेदखल करके देश छोड़ने पर मजबूर किया गया तब से ही वहां रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों और मंदिरों को कट्टरपंथियों के द्वारा लगातार निशाना बनाया जा रहा है। इस दौरान हिंसा में बहुत से हिंदुओं की मौत हुई और कई मंदिरों को क्षतिग्रस्त भी किया गया। भारत बांग्लादेश के समक्ष इस मुद्दे को कई बार उठा चुका है। हाल ही में जब व्हाइट हाउस में प्रधानमंत्री मोदी की डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात हुई थी तो एक पत्रकार के बांग्लादेश पर पूछे गए सवाल के जवाब में ट्रंप ने कहा था कि बांग्लादेश का मुद्दा मैं अपने दोस्त मोदी पर छोड़ता हूं।

 

Exit mobile version